Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया पर भारी पड़ेगी एशियन चैंपियन श्रीलंका! कप्तान शनाका ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया पर भारी पड़ेगी एशियन चैंपियन श्रीलंका! कप्तान शनाका ने दिया बड़ा बयान

भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है।

Written By: Deepesh Sharma
Updated on: January 02, 2023 22:05 IST
IND vs SL- India TV Hindi
Image Source : AP IND vs SL

भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी कि मंगलवार से श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है। टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में है। पांड्या के हाथों में एक युवा टीम की कमान है। वहीं इस टीम के लिए एशिया कप की चैंपियन टीम श्रीलंका को हराना आसान नहीं होगा। इसी बीच श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने इस सीरीज से पहले एक बड़ा बयान दिया है।

श्रीलंकाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान  

भारत के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका को अपनी टीम के ‘ज्यादा अनुभवी’ होने से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।   श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है। शनाका ने कहा, ‘‘पहला मैच वास्तव में अहम होगा। भारत ने अपनी टीम को पूरी तरह से बदल दिया है। हमारी टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ी है। हम पहले मैच का इंतजार कर रहे हैं। इस मैच में बेहतर प्रदर्शन से सीरीज के अन्य मैचों के लिए आत्मविश्वास बढ़ेगा।’’ 

विश्व कप रहा था खराब- शनाका

मौजूदा एशिया कप चैंपियन श्रीलंका की टीम ने टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन किया था। टीम मुख्य दौर में जगह बनाने में असफल रही थी। एशिया कप विजेता कप्तान ने कहा, ‘‘हमारे लिए विश्व कप अच्छा नहीं रहा, इसलिए हम आगे बढ़कर इस श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे कई अनुभवी खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन जब एशिया की बात आती है, तो हम परिस्थितियों और पिचों को अच्छी तरह से जानते हैं। अच्छी शुरुआत करना महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत हमेशा एक बेहतर प्रतिद्वंद्वी रहा है। भारत में भारत के खिलाफ हमेशा परिस्थितियां कठिन होती है। लेकिन हमारे पास एक अच्छी टीम है और हम एक बेहतरीन श्रृंखला की प्रतीक्षा कर रहे है।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement