Thursday, September 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL: लंका ने खत्म किया 27 साल का सूखा, टीम इंडिया ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs SL: लंका ने खत्म किया 27 साल का सूखा, टीम इंडिया ने लगाई शर्मनाक रिकॉर्ड्स की झड़ी

भारत को श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा है। पहला वनडे टाई होने के बाद मेजबान श्रीलंका ने भारत को सीरीज में 2-0 से हराते हुए 27 साल बाद वनडे सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा किया। इससे पहले लंका को 1997 में भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में कामयाबी मिली थी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Updated on: August 07, 2024 21:33 IST
IND vs SL- India TV Hindi
Image Source : PTI भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज

IND vs SL: मेजबान श्रीलंका ने भारत को वनडे सीरीज में हराते हुए नया इतिहास रच दिया है। श्रीलंका ने भारत को 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने 27 साल का सूखा खत्म कर दिया है। 1997 के बाद श्रीलंका ने भारत को पहली बार वनडे सीरीज में हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंक ने कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारत की पूरी टीम 26.1 ओवरों में 138 रनों पर ढेर हो गई। भारत की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। वहीं, श्रीलंका के लिए दुनित वेल्लालगे ने 5 विकेट अपने नाम किए। इस तरह वेल्लालगे ने भारत के खिलाफ नया कीर्तिमान रच दिया। वेल्लालगे भारत के खिलाफ वनडे में एक से ज्यादा बार 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा कर दिया है। इससे पहले इस गेंदबाज ने 2023 में 5 विकेट भारत के खिलाफ चटकाए थे। 

दूसरी तरफ, रोहित शर्मा सीरीज हारते ही शर्मनाक क्लब में शामिल हो गए हैं। दरअसल, रोहित श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज हारने वाले महज तीसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर के नाम ये शर्मनाक रिकॉर्ड है। 

श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज हारने वाले भारतीय कप्तान 

  • 1993- मोहम्मद अजहरूद्दीन
  • 1997- सचिन तेंदुलकर
  • 2024- रोहित शर्मा

भारत ने तीन मैचों में स्पिन के खिलाफ 27 विकेट गंवाए। मेन्स वनडे इतिहास में यह पहली बार है कि भारत ने एक ही सीरीज में स्पिन के खिलाफ 20 से अधिक विकेट खोए हैं, जिसमें सभी वैश्विक टूर्नामेंट या  द्विपक्षीय सीरीज शामिल हैं! 

एक वनडे मैच में भारत ने स्पिन के खिलाफ गंवाए सबसे ज्यादा विकेट 

  • 10 बनाम SL, कोलंबो आरपीएस 2023
  • 9 बनाम SL, कोलंबो आरपीएस 1997
  • 9 बनाम SL कोलंबो आरपीएस 2024 (पहला वनडे)
  • 9 बनाम SL कोलंबो आरपीएस 2024 (दूसरा वनडे)
  • 9 बनाम SL, कोलंबो आरपीएस 2024 (तीसरा वनडे)

भारत द्वारा स्पिन के खिलाफ खोए 27 विकेट द्विपक्षीय वनडे सीरीज (अधिकतम 3 मैच) में किसी भी टीम द्वारा खोए गए सबसे ज्यादा विकेट का शर्मनाक रिकॉर्ड है। पहला मैच टाई होने के बाद टीम इंडिया को वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत की इस सीरीज में हार की बड़ी वजह बने बल्लेबाज जो श्रीलंकाई स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement