Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL : संजू सैमसन का खेलना करीब-करीब पक्का, जानिए किसकी होगी नो एंट्री

IND vs SL : संजू सैमसन का खेलना करीब-करीब पक्का, जानिए किसकी होगी नो एंट्री

IND vs SL : भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के पहले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग इलेवन चुनने की होगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 02, 2023 16:46 IST, Updated : Jan 02, 2023 16:46 IST
Sanju Samson
Image Source : GETTY Sanju Samson

IND vs SL :  हार्दिक पांड्या बतौर कप्तान अपनी एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। रोहित शर्मा की जगह उन्हें टी20 का नया कप्तान बनाया गया है। हालांकि अभी ये पक्का नहीं है कि हार्दिक पांड्या आगे भी लगातार टी20 टीम की कमान संभालेंगे, लेकिन इतना तो पक्का है कि उन्हें बीसीसीआई कुछ और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां देने के बारे में सोच रहा है। शायद यही वजह है कि वन डे में जहां रोहित शर्मा कप्तान हैं, वहां भी उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। ये सीरीज हार्दिक पांड्या के लिए काफी अहम होने जा रही है, जो भी नतीजा होगा, उसी से तय होगा कि हार्दिक पांड्या आखिर कप्तान हैं कैसे। वैसे इससे पहले भी जब हार्दिक पांड्या ने कप्तानी संभाली है तो अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अब नया साल है और नई सीरीज है, इसलिए हार्दिक पांड्या की एक तरह से परीक्षा ही है। हालांकि हार्दिक पांड्या के सामने इस सीरीज में चुनौतियां कम नहीं होंगी। भले इस सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी न खेल रहे हों, लेकिन फिर भी पांड्या के सामने सबसे पहले तो प्लेइंग इलेवन चुनने की ही चुनौती होगी। 

 

Ishan Kishan

Image Source : PTI
Ishan Kishan

रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कौन करेगा ओपनिंग 

सबसे बड़ा और अहम सवाल तो ये होगा कि रोहित और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग करेगा। इतना तो करीब करीब पक्का लग रहा है कि इशान किशन पहली च्वाइस होंगे। लेकिन इसके बाद उनके जोड़ीदार को लेकर मामला फंस सकता है। शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड  में से एक हो ही खेलाया जा सकता है। रुतुराज गायकवाड कुछ मैच खेल चुके हैं, लेकिन शुभमन गिल को अभी टी20 में भारत के लिए डेब्यू करना बाकी है। क्या हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गिल को डेब्यू का मौका मिलेगा। इसके बाद टीम की बात करें तो सूर्य कुमार यादव और हार्दिक पांड्या खेलेंगे। संभावना ये भी जताई जा रही है कि कप्तान पांड्या छह गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर दीपक हुड्डा का भी खेलना करीब करीब तय माना जाना चाहिए। वैसे तो विकेट कीपर के तौर पर इशान किशन होंगे ही, लेकिन संजू सैमसन के भी खेलने की पूरी संभावना है। माना जा रहा है कि राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन में से एक ही खिलाड़ी खेल पाएगा। 

Rahul Tripathi

Image Source : PTI
Rahul Tripathi

संजू सैमसन की हो सकती है एंट्री, राहुल त्रिपाठी को करना पड़ सकता है इंतजार 
संजू सैमसन के पास अपार अनुभव है और वे भारत के लिए मैच विनर भी साबित हुए हैं। हालांकि उन्हें इतने मौके नहीं मिल पाते हैं, जितने कि मिलने चाहिए थे। वहीं राहुल त्रिपाठी लगातार टीम इंडिया के साथ घूम रहे हैं, लेकिन डेब्यू का मौका अभी तक नहीं मिला है। ऐसे में अगर अनुभव को तरजीह दी गई तो संजू सैमसन का मामला पक्का है। यानी राहुल त्रिपाठी को अभी इंतजार करना होगा। लेकिन साथ ये भी ध्यान रखना होगा कि अगर भारत ने शुरुआत के दो मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया तो फिर तीसरे और आखिरी मैच में कुछ नए डेब्यू देखने के लिए मिल सकते हैं। प्लेइंग इलेवन के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या और राहुल द्रविड़ को माथापच्ची तो करनी ही होगी, लेकिन आखिरी में होता क्या है, ये तो टॉस के वक्त शाम को सात बजे ही पता चलेगा। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement