Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL Pink Ball Test : पहले दिन गिरे 16 वि​केट, टीम इंडिया मजबूत

IND vs SL Pink Ball Test : पहले दिन गिरे 16 वि​केट, टीम इंडिया मजबूत

भारतीय टीम हालांकि बहुत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई, लेकिन इसके बाद भी उसका पलड़ा अभी भारी नजर आता है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published on: March 12, 2022 22:02 IST
Shreyas Iyer- India TV Hindi
Image Source : PTI Shreyas Iyer

Highlights

  • पिंक बॉल टेस्ट में पहले दिन का खेल हो गया है खत्म
  • बड़ा स्कोर नहीं बना पाई टीम इंडिया इस मैच में
  • भारतीय टीम खेल रही है अपना चौथा डे नाइट टेस्ट

भारत और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच आज से शुरू हो गया। मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। पहले दिन कुल मिलाकर 16 विकेट गिरे। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया आउट हो गई, इसके बाद श्रीलंका के भी भारत ने छह विकेट गिरा लिए  हैं। भारतीय टीम हालांकि बहुत बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई, लेकिन इसके बाद भी उसका पलड़ा अभी भारी नजर आता है। भारत ने 252 रन बनाने के बाद श्रीलंका का स्कोर छह विकेट पर 86 रन कर दिया है। 

डे नाइट टेस्ट में बना नया रिकॉर्ड 

मैच के पहले दिन 16 विकेट गिरे जो दिन-रात्रि के टेस्ट में एक दिन में सर्वाधिक विकेट गिरने का नया रिकॉर्ड है। भारतीय बल्लेबाजों को जहां श्रीलंका के स्पिनरों की टर्न और असमान उछाल लेती गेंदों ने परेशान किया तो वहीं मेहमान टीम के बल्लेबाजों को मेजबान टीम के तेज गेंदबाजों ने मुश्किल में डाला। जसप्रीत बुमराह ने 15 रन पर तीन विकेट झटके। मोहम्मद शमी ने 18 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। तेज गेंदबाजी जोड़ी ने मौजूदा दौरे पर मेहमान टीम की मुसीबतों को बरकरार रखा जबकि बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 21 रन एक विकेट लिया। दिन का खेल खत्म होने पर निरोशन डिकवेला 13 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि लसिथ एंबुलदेनिया ने अभी खाता नहीं खोला है। श्रीलंका की टीम अब भी 166 रन से पिछड़ रही है जबकि उसके सिर्फ चार विकेट बचे हैं। श्रीलंका की हालात और खराब होती लेकिन बुमराह के दिन के अंतिम ओवर में एंबुलदेनिया के खिलाफ पगबाधा की अपील पर भारत ने डीआरएस नहीं लिया और रीप्ले में दिखा कि गेंद लेग स्टंप से टकराती। 

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए खेली शानदार पारी 
इससे पहले श्रेयस अय्यर ने 98 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों से 92 रन की बेहतरीन पारी खेली। रिषभ पंत ने 39 और हनुमा विहारी ने 31 ने भी पारियां खेली। बाएं हाथ के स्पिनरों प्रवीण जयविक्रम ने 81 रन पर तीन विकेट और और एंबुलदेनिया ने 94 रन पर तीन विकेट अपने नाम किए। आफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा ने 32 रन पर दो विकेट लिए। मेजबान टीम की पारी 59.1 ओवर में सिमट गई। श्रीलंका के गेंदबाजों ने बीच-बीच में दिशाहीन गेंदबाजी भी और क्षेत्ररक्षकों ने कैच भी टपकाए। 

विराट कोहली और रोहित शर्मा सस्ते में आउट हुए 
भारत के बाद श्रीलंका की शुरुआत भी खराब रही। टीम ने तीसरे ओवर में ही कुसाल मेंडिस का विकेट गंवाया जिनका तीसरी स्लिप में अय्यर ने नीचा कैच पकड़ा। लाहिरू तिरिमाने ने बुमराह पर लगातार दो चौके मारे लेकिन इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में स्लिप में अय्यर को कैच थमा बैठे। शमी ने अपनी पहली ही गेंद पर दिमुथ करूणारत्ने  को बोल्ड किया और फिर डिसिल्वा को पगबाधा करके श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 28 रन किया। एंजेलो मैथ्यूज ने 43 रन की पारी खेली। असालंका को रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच कराके श्रीलंका को पांचवां झटका दिया। मैथ्यूज और डिकवेला ने छठे विकेट के लिए 35 रन जोड़कर पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन बुमराह ने गेंदबाजी में वापसी करते हुए मैथ्यूज को स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच करा दिया। 
(Bhasha inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement