श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मयंक को रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में लिया गया है। गायकवाड़ पहले टी20 मैच में चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह अब सीरीज से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ को दाहिने हाथ कलाई में चोट लगी है।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने गायकवाड़ के कलाई की एमआरआई करने के बाद उन्हें अब बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया है। जहां आगे का उनका इलाज किया जाएगा। वहीं मयंक टीम के साथ धर्मशाला में जुड़ेंगे।
यह भी पढ़ें-
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले रुतुराज का चोटिल होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चिंता का विषय है। वहीं मयंक आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हैं।
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान, मयंक अग्रवाल।