Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टी20 में शामिल किए गए मयंक अग्रवाल

मयंक को रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में लिया गया है। गायकवाड़ पहले टी20 मैच में चोटिल हो गए थे।

Edited by: India TV Sports Desk
Published : February 26, 2022 12:06 IST
India vs Sri Lanka, IND vs SL, India vs Sri Lanka 2nd T20I, Dharmshala T20I, Ruturaj Gaikwad, Mayank
Image Source : GETTY Mayank Agarwal

श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों के लिए मयंक अग्रवाल को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। मयंक को रुतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में लिया गया है। गायकवाड़ पहले टी20 मैच में चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह अब सीरीज से बाहर हो गए हैं। गायकवाड़ को दाहिने हाथ कलाई में चोट लगी है।

बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने गायकवाड़ के कलाई की एमआरआई करने के बाद उन्हें अब बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भेज दिया है। जहां आगे का उनका इलाज किया जाएगा।  वहीं मयंक टीम के साथ धर्मशाला में जुड़ेंगे। 

यह भी पढ़ें- 

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले रुतुराज का चोटिल होना चेन्नई सुपर किंग्स के लिए चिंता का विषय है। वहीं मयंक आईपीएल में पंजाब किंग्स की टीम में शामिल हैं।

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान, मयंक अग्रवाल।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement