Monday, November 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL : रविंद्र जडेजा का शतक, टीम इंडिया ने टांगा बहुत बड़ा स्कोर

IND vs SL : रविंद्र जडेजा का शतक, टीम इंडिया ने टांगा बहुत बड़ा स्कोर

भारतीय टीम ने पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 574 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की पारी को घोषित करने का ऐलान कर दिया। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 05, 2022 13:51 IST
Ravindra Jadeja- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@BCCI Ravindra Jadeja

Highlights

  • भारत ने आठ विकेट के नुकसान पर घोषित कर दी अपनी पारी
  • पारी घोषित के वक्त रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी नाबाद रहे
  • टीम इंडिया की ओर से रविंद्र जडेजा ने लगाया शानदार शतक

भारत और श्रीलंका के बीच पहले टेस्ट का आज दूसरा ही दिन है, लेकिन टीम इंडिया ने इसको जबरदस्त तरीके से अपने कब्जे में ले लिया है। भारतीय टीम ने पहली पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 574 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की पारी को घोषित करने का ऐलान कर दिया। अब श्रीलंका की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी। टीम इंडिया ने इतना बड़ा स्कोर टांग दिया है कि श्रीलंका के लिए इससे पार पाना आसान नहीं होने वाला। इस मैच में भारत की ओर से एक शतक लगा, जिसे रविंद्र जडेजा ने लगाया, वहीं तीन अर्धशतक भी लगे। पहले हनुमा विहारी ने अर्धशतक लगाया, इसके बाद रिषभ पंत ने भी अर्धशतक लगाया। हालांकि रिषभ पंत अपना शतक पूरा करने से चूक गए। इसके बाद आज के खेल में रविचंद्रन अश्विन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। इस बीच मैच के दूसरे दिन के स्टार तो रविंद्र जडेजा ही रहे। जिन्होंने मैदान के हर कोने पर अपने स्ट्रोक मारे।

टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने पहली बार खेली इतनी बड़ी पारी 

इससे पहले भारतीय टीम पहले दिन के स्कोर के आगे खेलने के लिए उतरी। पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर थे। रविंद्र जडेजा ने पहले अपना अर्धशतक पूरा किया। रविचंद्रन अश्विन ने भी उनका पूरा साथ दिया। दोनों बल्लेबाजों ने सूझबूझ के साथ मोर्चा संभाला और रनों को आगे बढ़ाया। हालांकि जब टीम का स्कोर 462 रन था, तभी अश्विन आउट हो गए। अश्विन ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 82 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारी खेली। इससे टीम इंडिया मैच में काफी आगे निकल गई थी। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए जयंत यादव आए, लेकिन वे ज्यादा देर तक जडेजा का साथ नहीं दे पाए। वे दो रन बनाकर चलते बने। उधर रविंद्र जडेजा अपना शतक पूरा कर चुके थे और अपने अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे। रविंद्र जडेजा ने शतक लगाने के बाद बिल्कुल वन डे स्टाइल में बल्लेबाजी की। वे लगातार गेंदों को बाउंड्री के बाहर भेज रहे थे। उधर मोहम्मद शमी दूसरे छोर पर खड़े होकर सब देख रहे थे। 

रविंद्र जडेजा ने पूरे किए 5000 इंटरनेशनल रन
श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज रविंद्र जडेजा के लिए मुश्किल खड़ी नहीं कर पा रहा था। रविंद्र जडेजा ने आज अपने जीवन का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने एक और शतक लगाया था। वहीं इसी मैच में उन्होंने अपने पांच हजार रन इंटरनेशनल क्रिकेट में भी पूरे कर लिए हैं। टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने इतना बड़ा स्कोर रख दिया है कि इसे पाना श्रीलंका के लिए आसान नहीं होने वाला। वहीं भारतीय टीम की कोशिश होगी कि आज ही श्रीलंका के तीन से चार विकेट गिरा लिए जाएं, ताकि मैच को अपने शिकंजे में और भी मजबूत के साथ लिया जा सके। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement