IND vs SL 3rd ODI Live Streaming: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला रविवार को खेला जाना है। सीरीज के पहले दो मैचों में मिली जीत के बाद भारतीय टीम 2-0 से आगे है। इस मैच को जीत टीम इंडिया श्रीलंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी। वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया के लिए यह साल की पहली घरेलू सीरीज है। भारत ने इस सीरीज में लाजवाब प्रदर्शन किया है। दो मैचों में मिली जीत के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को रोहित इस मैच में मौका देना चाहेंगे। सीरीज जीत के अलावा भारत के लिए सबसे अच्छी बात ये रही कि टीम के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा फॉर्म में लौट चुके हैं। आइए दोनों टीमों के भिड़ंत से पहले इस मैच जुड़े सभी सवालों के जवाब को जानें।
- कब खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका का मुकाबला?
भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा वनडे मुकाबला रविवार, 15 जनवरी से खेला जाएगा।
- कहां खेला जाएगा भारत बनाम श्रीलंका का तीसरा वनडे मुकाबला?
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला तीसरा वनडे मैच तिरुवनन्तपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
- कितने बजे शुरू होगा मैच?
दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा, वहीं मैच का टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:00 बजे होगा।
- टीवी पर कैसे और कहां देख सकते हैं लाइव मैच?
इस सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है, ऐसे में इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर अलग-अलग भाषा में देख सकते हैं।
- फोन पर फ्री में कैसे ले सकते हैं मैच का मजा?
प्रसारण अधिकार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास होने की वजह से भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले मैचों को आप अपने फोन पर उनके लाइव स्ट्रीमिंग ऐप डिजनी+हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं, इसके लिए आपके पास पेड सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। लेकिन अगर आप जियो के यूजर हैं तो आप इस मैच को जियो टीवी पर मुफ्त में देख सकते हैं।
- कहां पढ़ें मैच से जुड़ी जानकारियां?
मैच से जुड़े आंकड़े, खबरें और हर तरह की ताजा अपडेट पढ़ने के लिए आप इंडिया टीवी की वेबसाइट पर आ सकते हैं।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या(उपकप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, अशान बंडारा, वानिंदु हसरंगा, अविष्का फर्नांडो, नुवानिंदु फर्नांडो, चामिका करुणारत्ने, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका, पाथुम निसंका, प्रमोद मदुशन, कासुन राजिथा, सादीरा समरविक्रमा, महीष तीक्षणा, जेफ्री वांदरसे, दुनिथ वेलालगे।