IND vs SL T20I Series : टीम इंडिया साल 2023 का आगाज करने जा रही है। भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मैच तीन जनवरी को मुंबई में खेला जाना है। टीम इंडिया को साल 2022 में मिली हार के बाद बीसीसीआई ने काफी बदलाव किए हैं। टी20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें न तो रोहित शर्मा हैं और न ही केएल राहुल। विराट कोहली को भी जगह नहीं मिली है। रोहित शर्मा तो चोटिल हैं, इसलिए वे नहीं हैं, वहीं बताया जा रहा है कि विराट कोहली और केएल राहुल को रेस्ट दिया गया है। इसलिए हार्दिक पांड्या कप्तान हैं और कई युवा खिलाड़ियों को सीरीज में खेलने का मौका दिया गया है।
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज का पहला मैच तीन जनवरी को
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली टी20 सीरीज के मैच तीन से लेकर सात जनवरी तक खेले जाएंगे। सभी मैच शाम को सात बजे से होंगे। वहीं इसके बाद वन डे मैच भी होंगे, जिनका समय दोपहर बाद दो बजे से होगा। लेकिन इस बीच सबसे बड़ा सवाल ये है कि आप इन मैचों को लाइव कैसे देख सकते हैं। टीवी और मोबाइल पर अगर आपको मैच का लाइव प्रसारण देखना है तो आप इसका आनंद कैसे ले सकते हैं। वैसे तो इस सीरीज के सारे मैचों के लाइव प्रसारण के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। यानी टीवी पर आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जाकर इन्हें देख सकते हैं, वहीं अगर मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो डिजिटल राइट्स डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। क्या इसके अलावा भी कहीं पर मैच देखे जा सकते हैं, तो इसका जवाब है हां।
डीडी स्पोर्ट्स पर भी होगा भारत बनाम श्रीलंका मैचों का लाइव प्रसारण
भारत बनाम श्रीलंका सीरीज के सारे मैच आप डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आपके घर पर डीडी फ्री डिश लगी होनी चाहिए। अगर आपके पास किसी और कंपनी की डिश का कनेक्शन है तो शायद आप डीडी स्पोर्ट्स पर मैचों का लाइव प्रसारण यहां न देख पाएं। यहां पर मैच शुरू होने से पहले ही कवरेज शुरू हो जाएगी और एक्सपर्ट आकर यहां पर आपको कुछ जानकारी भी देंगे। ऐसे में अगर आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स पर मैच नहीं देख सकते हैं तो फिर आपके लिए नया पता ये भी हो सकता है। सभी छह मैच यहां पर देखने के लिए मिलेंगे। दूरदर्शन स्पोर्ट्स की ओर से इस बारे में एक ट्वीट भी किया गया है, जिसे आप यहां पर देख भी सकते हैं।