IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी कि शनिवार, 27 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज के सभी मुकाबले पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। दोनों टीमें नए टी20 कप्तान के साथ मैदान पर उतरेंगी। टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बाद भारत स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। ऐसे में सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के नए कप्तान होंगे। वहीं श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप में निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा था। जिसके कारण वानिंदु हसरंगा ने कप्तानी छोड़ दी और अब चैरिथ असलांका टीम के नए कप्तान हैं।
दोनों टीमों के लिए अहम है ये सीरीज
भारत और श्रीलंका दोनों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। अगला टी20 वर्ल्ड कप साल 2026 में खेला जाएगा। ऐसे में दोनों टीमें अपने नए खिलाड़ियों और बेंच स्ट्रेंथ को परखना चाहेंगी। इसके अलावा भारतीय टीम अपने आगामी प्लान को लेकर भी काम करना चाहेगी। टीम इंडिया इस सीरीज के पहले मुकाबले को अपने नाम करना चाहेगी। ताकि शुरुआत से ही श्रीलंकाई टीम बैकफुट पर नजर आए। दूसरी ओर श्रीलंका को इस सीरीज में अपने दो तेज गेंदबाजों की कमी खलेगी, लेकिन लंका प्रीमियर लीग के कुछ फॉर्म में चल रहे खिलाड़ियों के साथ, श्रीलंकाई टीम इन तीन मैचों में अपना बेस्ट प्रदर्शन करने की उम्मीद करेगी। फैंस इस सीरीज के शुरू होने का बसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में आइए जानते है कि इस सीरीज का पहला मैच कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।
कब, कहां और कैसे देख सकेंगे लाइव मैचॉ
भारत और श्रीलंका के बीच पल्लेकेले के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज शनिवार 27 जुलाई को शाम 7 बजे से शुरू होगी, जबकि दूसरा मैच 28 और तीसरा मैच 30 जुलाई को खेले जाएंगे। मैचों का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स 1, सोनी स्पोर्ट्स 1 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स 3, सोनी स्पोर्ट्स 3 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स 4, सोनी स्पोर्ट्स 4 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स 5 और सोनी स्पोर्ट्स 5 एचडी चैनलों पर किया जाएगा, जबकि सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
इस सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका: चैरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जेनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस , दिनेश चांडीमल , कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका , वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, महीश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो
यह भी पढ़ें
ओलंपिक 2024 की धमाकेदार शुरुआत, श्रीलंका से भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें खेल जगत की 10 बड़ी खबरें
IND vs NZ: ओलंपिक में आज होगा भारत-न्यूजीलैंड का हॉकी मैच, जानें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड