Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार्दिक भी नहीं बचा सके इस खिलाड़ी का डूबता करियर! पहले टी20 का है सबसे बड़ा विलेन

हार्दिक भी नहीं बचा सके इस खिलाड़ी का डूबता करियर! पहले टी20 का है सबसे बड़ा विलेन

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले टी20 मैच को भारत ने 2 रन से जीत लिया। इस मैच को भारत ने अंतिम गेंद पर अपने नाम किया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 04, 2023 7:19 IST, Updated : Jan 04, 2023 15:04 IST
Indian Cricket Team, IND vs SL, Hardik Pandya
Image Source : TWITTER (BCCI) भारतीय क्रिकेट टीम

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस रोमांचक मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 2 रन से हरा दिया। अंतिम गेंद तक चले इस मैच में टीम इंडिया हार से बाल-बाल बची। भारत ने मैच तो अपने नाम कर लिया, लेकिन एक खिलाड़ी इस मैच में भारत की ओर से विलेन साबित हो गया। यह खिलाड़ी पिछले कई मैचों से टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहा है। हार्दिक भी श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में इस खिलाड़ी को अपनी प्लेइंग 11 में जगह देकर पछता रहे होंगे। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान बने हार्दिक अपने स्क्वॉड में शामिल एक खिलाड़ी के करियर को बचाना चाह रहे थे, लेकिन उस खिलाड़ी ने एक बार फिर से अपने कप्तान और भारतीय फैंस को निराश कर दिया।

खत्म हो सकता है करियर!

श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए, 163 रनों के टारगेट का पीछा कर रही श्रीलंका की टीम मैच के अंतिम गेंद पर 160 रन बनाकर ढेर हो गई। श्रीलंका की टीम इस मैच में बेहद करीब पहुंचकर भी हार गई। भारतीय टीम तो यह मैच जैसे-तैसे जीत गई, लेकिन एक खिलाड़ी टीम में ऐसा है जिसने भारत के हाथों से यह मैच लगभग बाहर निकाल दिया था। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हर्षल पटेल हैं। हर्षल की वचह से भारत को यह मैच लगभग गंवाना पड़ गया था। हर्षल ने इस मैच में 4 ओवर में 41 रन खर्च कर दिए। श्रीलंका की टीम को यह मैच जीतने के लिए अंतिम के दो ओवर में 29 रनों की जरूरत थी। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 19वें ओवर में हर्षल को गेंद थमाई। हर्षल ने इस ओवर में 16 रन खर्च कर दिए। 19वें ओवर में श्रीलंका के निचले कर्म के बल्लेबाजों ने हर्षल की गेंदों पर जमकर रन बनाए। इसके साथ ही दाएं हाथ के इस गेंदबाज ने भारत के लिए लगभग काम खराब कर दिया। लेकिन अंतिम ओवर में मैच में वापसी करते हुए अक्षर पटेल ने भारत को मैच जितवा दिया।

लगातार हो रहे फ्लॉप

हर्षल पटेल लंबे समय से भारत के लिए कुछ खास नहीं कर रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी वह नियमित कप्तान रोहित शर्मा का दिल जीतने में कामयाब नहीं हो सके थे। उन्हें पूरे टूर्नामेंट बेंच पर बैठाए रखा गया था। हर्षल ने भारत के लिए 25 टी20 मैचों में 9.18 की इकोनॉमी से सिर्फ 29 विकेट लिए हैं। हर्षल ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दमपर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन वह भारत के लिए अभी तक वह कमाल नहीं कर सके हैं जो वह आईपीएल में अपनी टीम के लिए करते हैं। भारत को अपना अगला मैच 05 जनवरी के पुणे में खेलना है। पहले मैच में मिली जीत के बाद भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। अगले मैच में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या हर्षल टीम में जगह बना पाते हैं या नहीं, क्योंकि इस मैच में अर्शदीप सिंह भी टीम में वापसी करेंगे।

इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें 

 

IND vs SL : एक खिलाड़ी की बीमारी ने टीम इंडिया को जिता दिया मैच

PAK vs NZ : कराची में पाकिस्तान के साथ हो गया खेल, पहली बार हुआ ऐसा अजूबा

PAK vs NZ : बाबर आजम ने टेस्ट में रन आउट होकर रचा कीर्तिमान, इमाम उल हक को लगाई फटकार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement