Asia Cup 2023 IND vs SL : एशिया कप 2023 में पिछला खेलने के करीब 15 घंटे बाद ही टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान में उतर चुकी है। भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया पिछला मुकाबला दो दिन तक चला था। सोमवार को रात करीब 11 बजे खत्म हुआ, उसके बाद भारतीय टीम एक बार फिर से मैदान में आकर खेल रही है। हालांकि आज मुकाबला दूसरा है। आज सुपर 4 के मुकाबले में टीम इंडिया का श्रीलंका से आमना सामना है। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इसी बीच रोहित शर्मा से जब प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने एक बदलाव के बारे में बताया।
शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मिली प्लेइंग इलेवन में जगह
रोहित शर्मा ने टॉस के वक्त कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। एक खिलाड़ी के रूप में आपके सामने यही चुनौती आती है। हमने तय किया कि कल रात खेल के बाद हर कोई पूल में उतरे। सभी खिलाड़ी तरोताजा हैं, क्योंकि इन दो मैचों से पहले हमारे पास पांच दिन की छुट्टी थे। पिछला मैच हमारे लिए अच्छा था, हमने अच्छी बल्लेबाजी की और फिर अच्छी गेंदबाजी करके स्कोर का बचाव भी किया। लेकिन फिर से यह एक नया दिन और एक नया मैच है। पिच अलग दिख रही है, काफी सूखी दिख रही है और कोई घास नहीं है। इसलिए हम शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को लेकर आए हैं। इससे स्पिनरों को मदद मिल सकती है लेकिन हमारे पास तीन अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं।
अक्षर पटेल को पहली बार मिलीा इस साल एशिया कप में खेलने का मौका
अक्षर पटेल इस साल के एशिया कप में पहली बार प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इससे पहले जो मैच खेले गए हैं, उसमें शार्दुल ठाकुर को ही जगह मिली थी। लेकिन अब उन्हें आराम दिया गया है और एक और आलराउंडर अक्षर पटेल की टीम में एंट्री हुई है। वे गेंदबाजी के साथ साथ अच्छी बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं। इस बीच टीम इंडिया अगर आज का मैच भी जीत जाती है तो सीधे फाइनल में एंट्री कर जाएगी। इसके बाद जो बांग्लादेश के खिलाफ भी मुकाबला होना है, उसका बहुत ज्यादा अर्थ रह नहीं जाएगा।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन : पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलंका, धनंजय डीसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
भारत बनाम पाकिस्तान ऐसे हो सकता है एशिया कप 2023 फाइनल, ये है सीधा समीकरण
Asia Cup Points Table : टीम इंडिया की बल्ले बल्ले, पाकिस्तान को भारी नुकसान