Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL 3rd ODI HIGHLIGHTS: 73 रनों पर ऑलआउट हुई श्रीलंकाई टीम, भारत ने रिकॉर्ड 317 रन से जीता मैच

IND vs SL 3rd ODI HIGHLIGHTS: 73 रनों पर ऑलआउट हुई श्रीलंकाई टीम, भारत ने रिकॉर्ड 317 रन से जीता मैच

IND vs SL 3rd ODI HIGHLIGHTS: भारत ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा किया।

Written By : Priyam Sinha Edited By : Deepesh Sharma Updated on: January 15, 2023 19:52 IST
भारत बनाम श्रीलंका,...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV भारत बनाम श्रीलंका, तीसरा वनडे

IND vs SL 3rd ODI HIGHLIGHTS: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला गया। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने रिकॉर्ड 317 रनों से जीता है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने विराट कोहली और शुभमन गिल के शतक के दम पर 390 रन बोर्ड पर लगाए थे। जवाब में लंका 73 रन ही बना सकी। रनों के मामले में ये वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।

Latest Cricket News

IND vs SL 3rd ODI Live Score: यहां देखें तीसरे वनडे से जुड़े सभी अपडेट

Auto Refresh
Refresh
  • 7:47 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    टीम इंडिया की रिकॉर्ड जीत

    श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया ने 391 रनों की रिकॉर्ड जीत हासिल की है। इस मैच में मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 4 और कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटके।

  • 7:16 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    जीत से दो कदम दूर श्रीलंका

    टीम इंडिया अब जीत से सिर्फ 2 कदम दूर है। श्रीलंकाई टीम को मोहम्मद शमी ने 51 के स्कोर 8वां झटका दिया।

  • 7:13 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    कप्तान शनाका बोल्ड

    अब कप्तान दासुन शनाका के रूप में श्रीलंका को 7वां झटका भी लग चुका है। शनाका को कुलदीप यादव ने बोल्ड कर वापस भेजा।

  • 7:01 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    श्रीलंका का छठा बल्लेबाज भी आउट

    श्रीलंका का छठा विकेट भी गिर चुका है। चमिका करुणारत्ने को मोहम्मद सिराज ने अपनी ही गेंद पर रन आउट कर दिया। श्रीलंका के अभी 50 रन भी नहीं हुए हैं।

  • 6:47 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    श्रीलंका को पांचवां झटका

    टीम इंडिया के खिलाफ श्रीलंका का 5वां विकेट भी गिर चुका है। वानिंदु हसरंगा 1 रन के निजी स्कोर पर सिराज का शिकार बने हैं। इस मैच में ये सिराज का चौथा विकेट है।

  • 6:40 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    श्रीलंका को चौथा झटका

    390 रन का पीछा करते हुए श्रीलंका का चौथा विकेट भी गिर चुका है। नुवानिडू फर्नांडो 19 रन के निजी स्कोर पर वापस लौट गए हैं।

  • 6:31 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    श्रीलंका को तीसरा झटका

    श्रीलंका को तीसरा झटका भी लग गया है। मोहम्मद शमी ने चरिथ असलंका को सिर्फ 1 रन के निजी स्कोर पर वापस भेजा।

  • 6:21 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    सिराज ने दिए श्रीलंका को झटका

    श्रीलंका को इस मैच में दूसरा झटका लग गया है। मोहम्मद सिराज ने अपने पहले 2 ओवर में ही श्रीलंका के दो विकेट झटक लिए हैं। 

  • 5:29 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    टीम इंडिया ने बनाए 390 रन

    इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 390 रन बनाए हैं। इस मैच में विराट कोहली ने 110 गेंदो पर 166 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 13 चौके और 8 छक्के लगाए। विराट के अलावा शुभमन गिल ने भी इस मैच में 116 रनों की शानदार पारी खेली। 

  • 5:24 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    सूर्या आउट

    इस मैच में सूर्यकुमार यादव का जलवा देखने को नहीं मिला है। सूर्या इस मुकाबले में सिर्फ 4 रन बनाकर वापस लौटे।

  • 5:15 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    अय्यर और राहुल लौटे वापस

    इसी बीच टीम इंडिया को जल्दी-जल्दी दो छटके लग गए हैं। पहले श्रेयस अय्यर 38 और फिर राहुल 7 रन बनाकर चलते बने।

  • 4:48 PM (IST) Posted by Deepesh Sharma

    विराट ने ठोका शतक

    शुभमन गिल के बाद अब विराट कोहली ने भी अपनी सेंचुरी पूरी कर ली है। ये विराट के वनडे करियर की कुल 46वीं सेंचुरी है। टीम इंडिया का स्कोर भी 300 के पार हो चुका है।

  • 3:58 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    शुभमन गिल आउट

    97 गेंदों पर 116 रनों की शानदार पारी खेलकर शुभमन गिल पवेलियन लौट गए हैं। भारत को 226 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। कसुन रजिता ने यह विकेट अपने नाम किया।

  • 3:42 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    गिल का शतक, विराट की फिफ्टी

    शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक महज 89 गेंदों पर जड़ा। वहीं विराट कोहली ने 48 गेंदों पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली।

  • 3:19 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    25 ओवर पूरे

    भारत की आधी पारी यानी 25 ओवर खत्म हो चुके हैं। स्कोर है 1 विकेट पर 158 रन। शुभमन गिल 73 और विराट कोहली 33 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 2:53 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    शुभमन गिल ने पूरी की फिफ्टी

    भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर अपना पचासा पूरा कर लिया है। यह उनके वनडे करियर की छठी फिफ्टी है। वहीं इस सीरीज में यह उनका दूसरा अर्धशतक है।

  • 2:37 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत के 100 रन पूरे

    15.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर टीम इंडिया के 100 रन पूरे हो गए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 42 रन पर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल क्रीज पर डटे हैं।

  • 2:34 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत का पहला विकेट गिरा

    भारतीय टीम ने 95 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया है। कप्तान रोहित शर्मा 49 गेंदों पर 42 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। चमिक करुणारत्ने को यह सफलता मिली।

  • 2:12 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    10 ओवर पूरे

    पहले वनडे के बाद एक बार फिर यहां तीसरे वनडे में भी रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दी है। 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 75 रन है। रोहित शर्मा 36 और शुभमन गिल 35 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

  • 2:04 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    रोहित-गिल की अर्धशतकीय साझेदारी

    रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने 8 ओवर में टीम का स्कोर 51 रन तक पहुंचा दिया है। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी महज 48 गेंदों पर पूरी हुई। गिल 30 और कप्तान रोहित 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

  • 1:56 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    कुमारा की धुनाई, गिल-रोहित ने ली खबर

    लाहिरु कुमारा के तीसरे और भारतीय पारी के छठे ओवर में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने 23 रन बटोरे। इस ओवर में गिल ने आखिरी चार गेंदों पर बैक टू बैक चार चौके जड़े। वहीं ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने भी छक्का लगाया था। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 42 रन हो गया है।

  • 1:37 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    गिल ने चौके से खोला खाता

    पहला ओवर मेडन निकलने के बाद पारी के दूसरे ओवर में शुभमन गिल ने चौके के साथ खाता खोला। उन्होंने लाहिरू कुमारा की गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया।

  • 1:35 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    पहला ओवर मेडन

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंकाई गेंदबाज कसुन रजिता के खिलाफ पहले ओवर में खाता ही नहीं खोल पाए। भारतीय पारी का पहला ओवर मेडन निकला।

  • 1:08 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    श्रीलंका की प्लेइंग 11

    अविष्का फर्नांडो, नुवानिदु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अशेन बंदारा, चरित असालंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसारंगा, जेफ्रे वांडर्से, चमिका करुणारत्ने, कसुन रजिता, लाहिरू कुमारा।

  • 1:06 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    दो बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया

    टीम इंडिया आखिरी वनडे में दो बदलाव के साथ उतरी है। उमरान मलिक और हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है। देखें टीम इंडिया की प्लेइंग 11:-

    रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

  • 1:02 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    भारत ने जीता टॉस

    भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मैच में टीम इंडिया दो बदलाव के साथ उतरी है। हार्दिक पंड्या और उमरान मलिक को रेस्ट दिया गया है। वहीं सूर्यकुमार यादव और वाशिंगटन सुंदर को टीम में जगह मिली है।

  • 12:31 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    दोनों टीमों के स्क्वॉड पर एक नजर

    भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, वाशिंग्टन सुंदर, अर्शदीप सिंह।

    श्रीलंकाई टीम: अविष्का फर्नांडो, नुवानिडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेलालेज, चामिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, सदीरा समरविक्रमा, जेफरी वांडरसे, एशेन बंडारा, प्रमोद मदुशन, पथुम निसंका, दिलशान मधुशंका, महेश तीक्षाना।

  • 12:29 PM (IST) Posted by Priyam Sinha

    बस कुछ ही देर में होगा टॉस

    भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। मैच का टॉस अब से कुछ ही देर में भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा। वहीं लाइव एक्शन 1.30 बजे शुरू होगा।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement