Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL 2nd Test : जीत के बाद भी इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल

IND vs SL 2nd Test : जीत के बाद भी इस खिलाड़ी का खेलना मुश्किल

भारतीय टीम ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने अपना काम किया और बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगा, वहीं जब गेंदबाजों की बारी आई तो वहां भी कमाल का प्रदर्शन देखने के लिए मिला। 

Written by: India TV Sports Desk
Published on: March 08, 2022 19:39 IST
Jayant Yadav- India TV Hindi
Image Source : GETTY IMAGES Jayant Yadav

Highlights

  • भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट 12 मार्च से खेला जाएगा
  • बेंगलोर में खेला जाएगा सीरीज का दूसरा मैच, पिंक बॉल से होगा
  • सीरीज का पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ने बनाई हुई है ​बढ़त

भारत और श्रीलंका के बीच अ​ब दूसरे टेस्ट की बारी है। दूसरा टेस्ट मैच बेंगलोर में होगा। ये मैच डे नाइट का होगा, इसलिए ये और भी खास हो जाएगा। दिन रात का ये मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मैच पारी और 222 रन से जीत चुकी है, ऐसे में भारत की कोशिश होगी कि दूसरा मैच भी बड़े अंतर से जीता जाए। ये टेस्ट मैच भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है, इसलिए मैच को जीतना जरूरी है, ताकि भारत की फाइनल में जाने की संभावना बनी रहे।

 अश्विन और जडेजा ने श्रीलंका को खूब किया परेशान

भारतीय टीम ने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन किया। बल्लेबाजों ने अपना काम किया और बोर्ड पर बड़ा स्कोर टांगा, वहीं जब गेंदबाजों की बारी आई तो वहां भी कमाल का प्रदर्शन देखने के लिए मिला। खास तौर पर जिस तरह रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने गेंदबाजी की, उसके आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों की एक नहीं चली। जहां एक ओर अश्विन ने छह विकेट अपने नाम किए, वहीं रविंद्र जडेजा ने नौ विकेट लिए। हालांकि तेज गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ था ही नहीं, इसलिए वे इतने ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आए। 

कुलदीप यादव की जगह अक्षर पटेल की एंट्री 
इस बीच दूसरे टेस्ट से पहले एक खबर आई कि दूसरे टेस्ट के लिए अक्षर पटेल टीम इंडिया के साथ जुड़ रहे हैं और कुलदीप यादव को रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में पहले टेस्ट में खेलने वाले जयंत यादव के लिए खतरे की घंटी बज गई है। जिस पिच पर अश्विन और जडेजा ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खूब नचाया, वहां पर जयंत यादव को एक भी विकेट नहीं मिला। मैच की पहली पारी में जयंत यादव ने छह ओवर में 15 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए, वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 11 ओवर में 21 रन दे डाले और इस बार भी उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। सीरीज के दूसरे मैच में अश्विन और जडेजा का खेलना तो तय है ही, लेकिन अगर भारतीय टीम तीन स्पिनर के साथ गई तो जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। हालांकि दूसरे टेस्ट के लिए टीम क्या होगी, ये कहना अभी मुश्किल है, लेकिन पहले से दूसरे टेस्ट में कुछ ही बदलाव हमें देखने के लिए मिल सकते हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement