Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SL : इस खिलाड़ी पर संकट के बादल, दूसरे मैच की कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

IND vs SL : इस खिलाड़ी पर संकट के बादल, दूसरे मैच की कैसी होगी प्लेइंग इलेवन

IND vs SL Playing 11 of 2nd match : भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में हरा जरूर दिया है, लेकिन इस दौरान कुछ कमजोर कड़ियां भी नजर आईं, जिन्हें ठीक किया जाना जरूरी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jan 04, 2023 18:27 IST, Updated : Jan 04, 2023 18:27 IST
Harshal Patel and Yuzvendra Chahal
Image Source : PTI Harshal Patel and Yuzvendra Chahal

IND vs SL : टीम इंडिया का साल 2023 का शानदार आगाज रहा। श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज का पहला मैच जीतकर भारतीय टीम ने बढ़त बना ली है। अब सीरीज के दूसरे मैच की बारी है। पहले और दूसरे मैच में केवल एक ही दिन का गैप है। दूसरा मैच गुरुवार को पुणे में खेला जाएगा। जहां एक ओर भारतीय टीम कोशिश करेगी कि दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज पर कब्जा किया जाए, वहीं श्रीलंकाई टीम चाहेगी कि दूसरा मैच जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाया जाए। दोनों टीमें पुणे पहुंच चुकी हैं और अब दूसरे मैच की तैयारी भी शुरू हो गई है। इस बीच बड़ा सवाल ये है कि क्या टीम इंडिया में दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव नजर आएंगे या फिर कप्तान हार्दिक पांड्या उसी टीम के साथ जाएंगे, जिसने पहला मैच जिताया है। 

Harshal Patel and Ishan Kishan

Image Source : PTI
Harshal Patel and Ishan Kishan

अर्शदीप सिंह की वापसी संभव, हर्षल पटेल पर गिर सकती है गाज

पहले मैच में भारत की सर्वश्रेष्ठ टीम मैदान में उतरी थी। हालंकि मैच में अर्शदीप सिंह नहीं खेल पाए थे। टॉस के वक्त कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया भी था कि अर्शदीप सिंह कुछ बीमार हैं, इसलिए वे नहीं खेल पाएंगे, इसके बाद बीसीसीआई की ओर से भी सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी गई। अर्शदीप सिंह की गैरहाजिरी में शिवम मावी को मौका दिया गया। मैच देखकर लगता है कि शिवम मावी तो जैसे इसी का इंतजार कर रहे हैं, मिले मौका का उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और पहले ओवर के बाद दूसरे ओवर में भी विकेट लिया। मैच में उन्होंने चार ओवर में 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। टीम इंडिया की जीत में उनकी बड़ी भूमिका रही। ऐसे में ऐसा कहना कि वे दूसरे मैच से बाहर हो सकते हैं, गलत होगा। लेकिन अगर अर्शदीप सिंह फिट होते हैं और उन्हें खिलाने की स्थिति बनती है तो फिर बाहर कौन होगा। माना जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो गाज हर्षल पटेल पर गिर सकती है। 

Harshal Patel and Arshdeep Singh

Image Source : AP
Harshal Patel and Arshdeep Singh

हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल ने दिए खूब रन 
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले मैच की सबसे कमजोर कड़ी हर्षल पटेल ही रहे। उन्होंने अपने चार ओवर में दो विकेट जरूर लिए, लेकिन रन भी खूब खाए। उन्होंने चार ओवर में 41 रन दिए। हालांकि ऐसा नहीं है कि उनसे ज्यादा रन किसी और न नहीं दिए, उसने भी ज्यादा खर्चीले युजवेंद्र चहल रहे, जिन्होंने दो ही ओवर में 26 रन दे दिए। उनकी इतनी पिटाई हुई कि कप्तान ने उनके ओवर भी पूरे नहीं कराए और पहले ही हटा दिया। ऐसे में हो सकता है कि उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाए। उनकी जगह लेने के लिए वॉशिंगटन सुंदर हैं और अच्छी बात ये भी है कि वे अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं, इससे भारत की बल्लेबाजी और भी मजबूत हो जाएगी। इस बीच संभावना ये भी है कि कप्तान हार्दिक पांड्या विनिंग कॉबिनेशन के साथ ही जाएं और इसमें कोई छेड़छाड़ न की जाए। देखना होगा कि कप्तान जब साढ़े छह बजे टॉस के लिए उतरते हैं तो वे क्या फैसला करते हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement