IND vs SL 1st T20I Match : टीम इंडिया आज श्रीलंका से टी20 सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी। साल 2023 का ये टीम इंडिया का पहला मैच है, भारतीय टीम भी नए रंग और रूप में नजर आने वाली है। टीम इंडिया की कप्तानी इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को दी गई है, वहीं सूर्य कुमार यादव पहली बार उपकप्तान बने हैं। इस बीच सभी की नजर इस बात पर है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया के टॉप थ्री कौन होंगे। साथ ही कप्तान हार्दिक पांड्या और कोच राहुल द्रविड़ किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगे। इन सभी बातों का खुलासा ठीक सात बजे हो जाएगा, जब दोनों कप्तान टॉस के लिए वानखेड़े स्टेडियम में दिखाई देंगे।
संजू सैमसन को फंसाते हैं वानिंदु हसरंगा
श्रीलंका के खिलाफ आज के मैैच में भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इस पर तो नजर है ही, साथ ही ये भी देखना होगा कि संजू सैमसन को आज के मैच में खेलने का मौका मिलता है कि नहीं। संजू सैमसन इससे पहले टीम इंडिया के साथ रहे तो हैं, लेकिन उन्हें अंतिम ग्यारह में खेलने का कम ही मौका मिला है। लेकिन क्या आपको पता है कि संजू सैमसन का सबसे बड़ा दुश्मन कौन है। यहां पर जब खेल की बात होती है तो समझ जाना चाहिए कि जिस बल्लेबाज को कोई गेंदबाज सबसे ज्यादा बार आउट करता है, वही उसका सबसे बड़ा दुश्मन होता है। संजू सैमसन के लिए श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा को खेलना काफी मुश्किल भरा होता है। संजू सैमसन और वानिंद हसरंगा का अब तक सात बार टी20 में आमना सामना हो चुका है। इसमें से छह बार संजू सैमसन हसरंगा के शिकार बने हैं। इस दौरान संजू सैमसन ने 34 गेंदों का ही सामना हसरंगा की किया है। इससे समझा जा सकता है कि जब हसरंगा आएंगे तो संजू सैमसन के लिए मुश्किल हो सकती है।
युजवेंद्र चहल के नाम हैं सबसे ज्यादा विकेट
इसके अलावा एक और दिलचस्प बात ये है कि श्रीलंका की टीम अभी तक भारत में एक भी टी20 सीरीज नहीं जीत पाई है। हर बार उसे हार का ही मुंह देखना पड़ा है। इस बार टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों से भरी पड़ी है, वहीं श्रीलंका ने अपने उन्हीं दिग्गजों पर दांव लगाया है, जो पहले से ही शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। वहीं श्रीलंका की टीम का सबसे बड़ा दुश्मन युजवेंद्र चहल हैं। युजवेंद्र चहल अब तक श्रीलंका के खिलाफ 20 विकेट टी20 इंटरनेशनल मैचों में ले चुके हैं, जो कि सबसे ज्यादा है। यानी जहां एक ओर संजू सैमसन को वानिंदु हसरंगा का डर होगा, वहीं श्रीलंकाई टीम भी युजवेंद्र चहल के खौफ में मैच खेल रही होगी। देखना होगा कि आज के मैच में कौन किस पर कितना भारी पड़ता है।