श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी20 मैच में आलराउंडर दीपक हूडा को डेब्यू करने का मौका मिला है। हूडा टी-20 में डेब्यू करने वाले टीम इंडिया के लिए 97वें खिलाड़ी बने। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें डेब्यू कैप दिया। युवा खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया में हूडा को सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने पर प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। इससे पहले हूडा को वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए सीरीज में वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था।
दीपक हूडा ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साल 2013 में बड़ौदा के लिए डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर ने घलिस्ट ए के 74 वनडे मैचों में 2257 रन बनाया है। इसमें 4 शतक और 12 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने इस फॉर्मेट में 14 विकेट भी हासिल किया है। दीपक हूडा 2014 अंडर-19 विश्व कप में सुर्खियों में आए थे. उन्होंने टूर्नामेंट के छह मैचों में 78.33 की औसत के साथ 235 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी चटकाए थे। बता दें कि वनडे में जब हुड्डा ने डेब्यू किया था तो भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उन्हें डेब्यू कैप सौंपी थी।