IND vs SL 1st ODI Weather Report: भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों टीमों के बीच 2 अगस्त से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज होगा, जिसमें सीरीज का पहला मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए भारत और श्रीलंका दोनों के लिए ये सीरीज काफी अहम है ऐसे में टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ इस सीरीज में खेल रही है, जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा संभाल रहे हैं तो वहीं विराट कोहली भी टीम का हिस्सा हैं, इसके अलावा केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी दिखाई देंगे। ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश तीनों ही मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए टी20 सीरीज की तरह वनडे में भी क्लीन स्वीप करने पर उनकी नजरें होंगी। हालांकि कोलंबो में पहले वनडे के दौरान बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है।
बारिश से मैच धुलने की अधिक आशंका
कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाला ये पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 पर शुरू होगा जिसमें टॉस 2 बजे होगा। ऐसे में एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार कोलंबो में टॉस से पहले दोपहर 12 बजे के आसपास तेज बारिश की संभावना को जताया गया है। वहीं इसके बाद कोलंबो में शाम 4 बजे से बारिश की संभावना 51 फीसदी है जिसमें 100 फीसदी बादलों का जमावड़ा भी देखने को मिलेगा। 6 बजे के आसपास बारिश रुकने की संभावना जरूर है लेकिन फिर 7 बजे रात 10 बजे तक होने की संभावना है। ऐसे में भारत और श्रीलंका के बीच होने वाला पहले वनडे बारिश की वजह से रद्द हो सकता है वहीं मुकाबले में डीएलएस की नियम भी अहम भूमिका निभा सकता है।
अब तक आर प्रेमदासा स्टेडियम में हुए हैं 150 मुकाबले
आर. प्रेमदासा स्टेडियम के रिकॉर्ड को लेकर बात की जाए तो यहां पर अब तक 150 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 80 मुकाबले जीते हैं जबकि टारगेट का पीछा करने वाली टीम 59 मुकाबलों में जीत हासिल करने में कामयाब हुई है। इसके अलावा 9 मैच ऐसे हुए हैं जो रद्द हो गए। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 230 से 240 रनों के बीच अब तक रहा है।
ये भी पढ़ें
नीरज चोपड़ा इतिहास रचने के बिल्कुल करीब, पेरिस ओलंपिक में कर सकते हैं ये कारनामा