Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: विराट कोहली की तारीफ में कोच राहुल द्रविड़ ने पढ़े कसीदे, कह दी ये बात

IND vs SA: विराट कोहली की तारीफ में कोच राहुल द्रविड़ ने पढ़े कसीदे, कह दी ये बात

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वीडियो में द्रविड़ ने कहा, "उन्होंने बल्ले और अपने नेतृत्व से भारत को कई मैचों में सफलताएं दिलाई हैं।"  

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 25, 2021 18:18 IST
IND vs SA Virat Kohli Captain Team India Coach Rahul Dravid praise Boxing Day Test
Image Source : TWITTER/@BCCI IND vs SA Virat Kohli Captain Team India Coach Rahul Dravid praise Boxing Day Test

Highlights

  • द्रविड़ ने कहा कि कोहली उन क्रिकेटरों में से एक हैं जो हर समय बेहतर करने का प्रयास करते हैं और खुद को आगे बढ़ाते रहते हैं
  • साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से भारत पहला टेस्ट मैच खेलेगा

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। द्रविड़ ने कहा कि कोहली उन क्रिकेटरों में से एक हैं जो हर समय बेहतर करने का प्रयास करते हैं और खुद को आगे बढ़ाते रहते हैं। कोहली तीसरी बार साउथ अफ्रीका की जमीन पर टेस्ट क्रिकेट खेलेंगे और वह पिछले दौरे की तरह इस बार भी अपने बल्ले से जमकर रन बरसाना चाहेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वीडियो में द्रविड़ ने कहा, "उन्होंने बल्ले और अपने नेतृत्व से भारत को कई मैचों में सफलताएं दिलाई हैं।"

उन्होंने कहा, "मेरे सामने विराट कोहली ने डेब्यू किया था। उन्होंने मेरे साथ ही अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और मैंने उस विशेष खेल में उसके साथ बल्लेबाजी की थी। यह वास्तव में देखना अच्छा है कि 10 सालों में वह एक क्रिकेटर के रूप में कैसे विकसित हुए हैं।"

कोच ने आगे कहा, "कई मायनों में उन्होंने टीम में फिटनेस, ऊर्जा और महत्वाकांक्षा को आगे बढ़ाया है, जो की बहुत अच्छी बात है। उन्होंने हमेशा सुधार किया है, जिससे टीम को लगातार बेहतर करने में आसानी हुई है।"

द्रविड़ का मानना है कि टेस्ट टीम में बहुत सारे विकल्प होना भारतीय क्रिकेट के विकास के लिए अच्छा है।

(With IANS Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement