IND vs SA U19 World Cup: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया है। साउथ अफ्रीका ने भारत को जीतने के लिए 245 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने उदय सहारन और सचिन धास की धमाकेदार पारियों की बदौलत हासिल कर लिया। भारतीय टीम ने लगातार पांचवीं बार अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है। उदय सहारन ने 81 रन और सचिन धास ने 96 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही। मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं हारा है।
भारत बनाम साउथ अफ्रीका अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच का स्कोरकार्ड
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत अंडर 19 प्लेइंग 11: आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, प्रियांशु मोलिया, उदय सहारन (कप्तान), सचिन धस, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, राज लिम्बानी, नमन तिवारी, सौम्य पांडे
साउथ अफ्रीका अंडर 19 प्लेइंग 11: लुआन-ड्रे प्रिटोरियस (डब्ल्यू), स्टीव स्टोक, डेविड टीगर, रिचर्ड सेलेट्सवेन, दीवान मरैस, जुआन जेम्स (सी), ओलिवर व्हाइटहेड, रिले नॉर्टन, ट्रिस्टन लुस, नकोबानी मोकोएना, क्वेना मफाका