Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: हार के बाद बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित, कहा- इस वजह से हार गए मुकाबला

IND vs SA: हार के बाद बुरी तरह भड़के कप्तान रोहित, कहा- इस वजह से हार गए मुकाबला

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक बड़ा बयान दिया है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Oct 30, 2022 22:41 IST, Updated : Oct 30, 2022 22:41 IST
Rohit Sharma
Image Source : AP Rohit Sharma

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तीसरे सुपर 12 मुकाबले में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक रोमांचक मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया की हार की सबसे बड़ी वजह खराब फील्डिंग रही। इस मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी एक बड़ा बयान दिया है। रोहित का कहना है कि इस मैच की हार पर किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।

रोहित ने दिया बड़ा बयान

पर्थ में बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां बेहद मुश्किल थी लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के हाथों टी20 विश्व कप में रविवार को मिली हार के लिए इसे बहाना नहीं बनाया जा सकता। सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर 68 रन की बेहतरीन पारी खेली लेकिन दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाजों ने तेज और उछाल भरी पिच पर भारतीयों की कमजोरी उजागर की और कम स्कोर वाले इस मैच में जीत हासिल की। उसकी तरफ से एडेन मार्क्रम और डेविड मिलर ने अर्धशतक जमाए। 

रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम जानते थे कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी इसलिए 130 रन का लक्ष्य हासिल करना भी आसान नहीं था। मेरा मानना है कि हमने आखिर तक उन्हें कड़ी चुनौती दी लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने आखिर में अच्छा खेल दिखाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिच ऐसी थी कि तेज गेंदबाजों को किसी भी समय विकेट मिल सकता था। मिलर और मार्क्रम ने मैच विजेता साझेदारी निभाई। हमारी फील्डिंग भी अच्छा नहीं रही। हम इस तरह की परिस्थितियों में खेलते रहे हैं इसलिए परिस्थितियां कोई बहाना नहीं है। हम प्रत्येक विभाग में निरंतरता बनाए रखना चाहते हैं।’’

बावुमा ने दिया बड़ा बयान

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने स्वीकार किया कि उनको छोड़कर टीम के अन्य बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘केवल मुझे छोड़कर हमारे बाकी बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में है। हमारे बल्लेबाजों ने सामूहिक प्रयास से मैच जीते हैं। दबाव की परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने से हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा।’’ 

बावुमा ने कहा, ‘‘हमने यहां खेले गए मैचों को देखा था और लेंथ पर फैसला किया था। असमान उछाल से हमें फायदा मिला। हम अपनी रणनीति को अमल में लाने में सफल रहे।’’ लुंगी एनगिडी ने 29 रन देकर चार विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा कि वह अपने इस प्रदर्शन का लंबे समय तक आनंद लेते रहेंगे। एनगिडी ने कहा,  ‘‘यह मेरा सबसे बड़ा सपना था कि मैं विश्वकप में इस तरह का पुरस्कार हासिल करूं और अपने देश को मैच जिताने में मदद करूं। मैं इस प्रदर्शन का लंबे समय तक लुत्फ उठाता रहूंगा।’ 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement