Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पाकिस्तान के करिश्माई क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री

टीम इंडिया ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, पाकिस्तान के करिश्माई क्लब में मारी धमाकेदार एंट्री

सेंचुरियन में धमाकेदार जीत हासिल करते ही टीम इंडिया ने नया कीर्तिमान रच दिया। साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार क्लब में जगह भी बना ली। अब भारतीय टीम ऐतिहासिक कारनामा करने वाली दुनिया की दूसरी टीम बन गई है।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 14, 2024 12:09 IST, Updated : Nov 14, 2024 12:10 IST
ind vs sa
Image Source : AP टीम इंडिया

साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में 4 मैचों की T20I सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। ये मैच काफी रोमांचक रहा। दोनों ही टीमें 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहीं लेकिन अंत में बाजी टीम इंडिया ने मारी। तिलक वर्मा के धुआंधार शतक के दम पर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त अपने नाम कर ली। इस रोमांचक मुकाबले को जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने वो कर दिखाया जो T20I क्रिकेट के इतिहास में आज से पहले सिर्फ एक ही टीम कर पाई थी।

टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास

दरअसल, सेंचुरियन में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने विदेशी धरती पर जीत का शतक लगा दिया। यानी टीम इंडिया ने घर के बाहर T20I क्रिकेट में 100 मैच जीतने का बड़ा कारनामा किया। भारतीय टीम ऐसा करने वाली दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम है। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ पाकिस्तान ने किया था। पाकिस्तान ने विदेशी धरती पर खेले 203 T20I मैचों में 116 मैच अपने नाम किए हैं जबकि 78 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, भारतीय टीम के नाम अब विदेशी धरती पर खेले 152 मैचों में 100 जीत दर्ज हो गई हैं।

विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने के मामलें में अफगानिस्तान की टीम तीसरे पायदान पर है। 2021 T20 वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया घर से बाहर खेले गए 137 मैचों में 71 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया का चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड घर से बाहर 129 मैचों में 67 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। भारतीय टीम की नजरें अब पाकिस्तान के रिकॉर्ड पर लगी हैं।

घर के बाहर सबसे ज्यादा T20I मैच जीतने वाली टीमें

  • पाकिस्तान-203 मैचों में 116 जीत
  • भारत- 152 मैचों में 100 जीत
  • अफगानिस्तान- 138 मैचों में 84 जीत
  • ऑस्ट्रेलिया- 137 मैचों में 71 जीत
  • इंग्लैंड- 129 मैचों में 67 जीत

यह भी पढ़ें:

अर्शदीप ने किया बुमराह और भुवी का कीर्तिमान ध्वस्त, ऐसा करिश्मा करने वाले भारत के पहले पेसर बने

सेंचुरियन में भारत के खिलाफ हुआ सबसे बड़ा करिश्मा, एक झटके में सारे कीर्तिमान हो गए ध्वस्त

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement