India’s squad for Paytm T20I series against South Africa
IND vs SA Sereis : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। पांच मैचों की सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का नया कप्तान बनाया गया है। इसके साथ ही रिषभ पंत को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। खास बात ये है कि दिनेश कार्तिक की एक बार फिर टीम में वापसी हुई है। उमरान मलिक को पहली बार टीम में जगह मिली है। टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है।आईपीएल 2022 के तुरंत बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान किया गया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा और सीरीज का आखिरी और पांचवां मैच 19 जून को खेला जाना है। भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज के बाद आराम कर रहे हैं, ऐसे में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस बीच इस साल टी20 विश्व कप भी है, ऐसे में सेलेक्टर्स के पास युवाओं को मौका देने का ये अच्छा मौका है। साथ ही जिन युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है, उनके पास भी मौका है कि वे इसका फायदा उठाएं और बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह सुरक्षित करें।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच : नौ जून : दिल्ली
दूसरा टी20 मैच : 12 जून : कटक
तीसरा टी20 मैच : 14 जून : विशाखापट्टम
चौथा टी20 मैच : 17 जून : राजकोट
पांचवां टी20 मैच : 19 जून : बेंगलोर
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वीसी) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , आर बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरीज शम्सी, ट्रिस्टन , रासी वैन डेर डूसन, मार्को जानसेन।