Team India Schedule: भारतीय टीम ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली है। इस सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को इस सीरीज में 3-0 से मात दी है। भारतीय टीम को हार के कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी नुकसान हुआ है। इसी बीच टीम इंडिया अपनी अगली सीरीज के लिए तैयार हो गई है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 08 नवंबर को खेला जाएगा। यह सीरीज टी20 फॉर्मेट में साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच भी गई है। ऐसे में आइए इस सीरीज से जुड़ी सभी जानकारियों के बारे में जानें।
टी20 सीरीज से जुड़ी सभी जानकारियां
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज में कुल चार मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज को आप भारत में लाइव टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं। वहीं इस पूरी सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के एप और वेबसाइट पर की जाएगी। इस सीरीज का पहला मैच 08 नवंबर डरबन के किंग्समीड में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच गेकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में 10 नवंबर को खेला जाएगा। तीसे मुकाबले का आयोजन सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में 13 नवंबर को किया जाएगा। वहीं आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को जोहन्सबर्ग में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसा रहा है रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी साल फाइनल में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। टीम इंडिया का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में काफी टक्कर का रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 27 टी20 मैच खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं, वहीं साउथ अफ्रीका ने 11 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मैच का रिजल्ट नहीं आ सका था। ऐसे में कुल मिलकर देखा जाए तो टीम इंडिया का पलड़ा थोड़ा सा भारी है। टीम इंडिया की कप्तानी इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। वहीं साउथ अफ्रीका की कप्तानी एडेन मार्करम के हाथों में है।
टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार, आवेश खान, यश दयाल।
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स
यह भी पढ़ें
मिचेल स्टार्क ने MCG में रचा इतिहास, ब्रेट ली और स्टीव वॉ का बड़ा कीर्तिमान किया ध्वस्त
ऑस्ट्रेलिया का मजाक बना रहा था पाकिस्तानी बल्लेबाज, पैट कमिंस ने तुरंत ही कर दी बोलती बंद