Highlights
- भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच
- भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज
- टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत-साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज काफी अहम
IND vs SA 1st T20I LIVE STREAMING: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच काफी हद तक तय कर देगा कि ये सीरीज किस करवट बैठेगी। भारत को आज तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी जमीन पर अपनी पहली टी20 सीरीज जीत का इंतजार है। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल 2022 के बाद पांच मैच की टी20 सीरीज खेली गई थी। चार मैचों के बाद सीरीज 2-2 की बराबरी पर थी जब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में निर्णायक मैच बारिश से धुल गया और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई। टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में लगभग 20 दिनों का वक्त बाकी है यानी आगामी सीरीज दोनों ही टीमों के लिए ड्रेस रिहर्सल की तरह होगी। इस सीरीज में जीतने वाली टीम बुलंद हौंसले के साथ ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेगी। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों ही टीमें एड़ी चोटी को जोर लगाएगी जो इसे एक हाईवोल्टेज मुकाबला बना सकती है।
आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारियां:-
कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20?
दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला बुधवार (28 सितंबर) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला तिरुअनन्तपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस शाम 6:30 बजे और मैच की पहली गेंद 7 बजे डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली इस सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। ऐसे में सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देखे जा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद, उमेश यादव।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फोर्चून, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को यान्सेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडि, एनरिक नॉर्खिया, वायन पार्नेल, एंडिल फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रिली रोस्यू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।