Saturday, June 29, 2024
Advertisement

IND vs SA Final: बारबाडोस में कैसा रहेगा मैच के दौरान मौसम? जानें हर घंटे बारिश होने के कितने प्रतिशत हैं चांस

IND vs SA Final: बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में बारिश से खलल पड़ने की भी उम्मीद जताई जा रही है, ऐसे में सभी की नजरें यहां के मौसम पर भी लगी हुईं हैं।

Written By: Abhishek Pandey
Published on: June 29, 2024 7:52 IST
Kensington Oval, Bridgetown, Barbados - India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम साउथ अफ्रीका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मैच बारबाडोस वेदर रिपोर्ट

IND vs SA Final T20 World Cup 2024 Weather Report: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर खेला जाएगा। अभी तक इस टूर्नामेंट में मौसम ने कई मैचों में अहम भूमिका अदा की है, ऐसे में सभी की नजरें एकबार फिर से बारबाडोस के केनिंग्सट ओवल, ब्रिजटाउन के मौसम पर टिकी हुईं हैं, जहां पर भी काफी बारिश पिछले कुछ दिनों में देखने को मिली है। फाइनल मुकाबले में भी इससे खलल पड़ने की उम्मीद को जताया जा रहा है, जिससे टीमों की रणनीति में भी असर देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर अब तक टूर्नामेंट के 8 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से एक मैच बारिश की वजह से रद हो गया था।

फाइनल मैच के दौरान हर घंटे कैसा रहेगा मौसम, कितने प्रतिशत है बारिश के चांस

बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मैच के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो यहां AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से लेकर 9 बजे तक बारिश होने के 50 फीसदी चांस की संभावना जताई गई है। वहीं इसके बाद जब वहां पर सुबह 10:30 बजे मैच शुरू होना है तो उस समय बारिश होने की संभवना में गिरावट देखने को मिली है जो 30 फीसदी के करीब आ जाएगी। हालांकि एक बजे के बाद फिर से बारिश होने का चांस 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा। आईसीसी की तरफ से फाइनल मुकाबले में खराब मौसम को देखते हुए 190 मिनट एक्सट्रा टाइम भी दिया गया है। वहीं यदि इस मैच नहीं हो पाता है तो फिर रिजर्व डे पर इसे पूरा कराया जाएगा।

मैच के दौरान हर घंटे ऐसा रहेगा मौसम बारबाडोस के स्थानीय समयानुसार

सुबह 10 बजे (टॉस के समय) - 29 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 41 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय शाम 7:30)

सुबह 11 बजे - 29 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 41 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय रात 8:30)

दोपहर 12 बजे - 35 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 41 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय रात 9:30)

दोपहर 1 बजे - 51 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 39 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय रात 10:30)

दोपहर 2 बजे - 47 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 37 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में समय रात 11:30)

दोपहर 3 बजे - 40 फीसदी बारिश होने के चांस, हवा की रफ्तार 35 किलोमीटर प्रति घंटा (भारत में देर रात 12:30 )

ये भी पढ़ें

IND vs SA Final Rules: भारत बनाम साउथ अफ्रीका ICC फाइनल के ये रहे नए ​नियम, किस टीम को होगा फायदा

विराट कोहली और रोहित शर्मा ​करेंगे ​बड़ा कारनामा, युवराज सिंह का महान कीर्तिमान होगा ध्वस्त

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement