Saturday, June 29, 2024
Advertisement

IND vs SA: टी20 में कितनी बार भिड़ी हैं भारत-साउथ अफ्रीका की टीम, फाइनल मैच से पहले जरूर देखें ये आंकड़े

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Published on: June 28, 2024 22:36 IST
IND vs SA- India TV Hindi
Image Source : GETTY भारत बनाम साउथ अफ्रीका

टी20 वर्ल्ड कप में दो अजेय टीम भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें शनिवार 29 जून आमने-सामने होंगी। भारत 17 साल बाद अपने दूसरे टी20 वर्ल्ड कप खिताब की तलाश में है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की नजर पहले खिताब पर है। ऐसे में फैंस को दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की पूरी उम्मीद है। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर दस साल बाद टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह बनाई है और वह अपना चौथा आईसीसी वर्ल्ड कप खिताब जीतने से एक जीत दूर है। वहीं साउथ अफ्रीका को अपने पहले वर्ल्ड कप खिताब का इंतजार है। ऐसे में आइए दोनो टीमों के हेड टू हेड के रिकॉर्ड पर एक नजर डालें। 

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड बहुत कम अंतर से आगे है। भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 26 में से 14 मैच जीते हैं, जिनमें से 11 में साउथ अफ्रीका विजेता रहा है। हालांकि, भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले पांच टी20 मुकाबलों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है। पिछली मैच में, भारत ने दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी टी20I जीत दर्ज की थी। सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाकर भारत को 201 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की और फिर कुलदीप यादव ने पांच विकेट चटकाकर साउथ अफ्रीका को 95 रनों पर आउट कर जोहान्सबर्ग में 106 रनों से जीत दर्ज की थी। 

कैसा रहा है वर्ल्ड कप का रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। भारत ने टूर्नामेंट के इतिहास में साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ छह में से चार मैच जीते हैं, लेकिन 2022 के सीजन में साउथ अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हराया था। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच साल 2014 में मैच खेला गया था। उस मुकाबले को टीम इंडिया ने विराट कोहली की शानदार पारी के दमपर अपने नाम किया था। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:  रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली , ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या , रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, कुलदीप यादव,  जसप्रीत बुमराह , अर्शदीप सिंह।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन:  क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन , डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज , कागिसो रबाडा , एनरिक नॉर्टजे, तबरेज शम्सी।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: फाइनल की पिच का खुल गया राज, दोनों टीमों को मिलेगी ऐसी कंडीशन

भारतीय महिला टीम के नाम हुआ क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, एक दिन में ही लगा दिया रनों का अंबार 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement