IND vs SA: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत ने वर्ल्ड कप में अभी तक सभी मैच जीते हैं। लेकिन भारत को अब वर्ल्ड कप की दावेदार मानी जा रही साउथ अफ्रीका से भिड़ना है। भारत के लिए यह मैच जीतना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत के आने वाले मैचों पर बारिश का असर हो सकता है। ऐसे में टीम इंडिया सेफ रहते हुए इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी सीट पक्की करना चाहेगी।
क्या कहता हैं पर्थ के आंकड़े
भारत का यह मैच पर्थ के नए स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑप्टस स्टेडियम अपनी तेज तरार पिचों के लिए जाना जाता है। ऐसे में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर को कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्खिया की संभलकर खेलने की जरूरत है। वर्ल्ड कप के दौरान यह स्टेट सामने आया है कि ऑप्टस स्टेडियम में जिस टीम ने सबसे कम डॉट बॉल खेले हैं उन्होंने वह मुकाबला जीता है। ऐसे में टीम इंडिया को कम से कम डॉट बॉल खेलने की जरूरत है। टीम इंडिया के ओपनिंग जोड़ी पर जिम्मेदारी होगी कि वह भारत को तेज शुरुआत दिलवाए। इस मुकाबले में केएल राहुल पर सभी की नजरें होंगी। वह पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में उन्हें अपने टेक्निक में बदलाव करने की जरूरत है। ऑप्टस स्टेडियम में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं। इन मैचों में सबसे कम डॉट बॉल खेलने वाली टीम को जीत हासिल हुई है।
वर्ल्ड कप में अभी तक भारत के सफर के बारे में बात करें तो, टीम इंडिया ने दो मुकाबले खेले हैं जिसमें से दोनों में जीत हासिल हुई है। पहले मैच में भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हराया था। वहीं दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को एकतरफा मैच में 56 रन से हराया था। साउथ अफ्रीका की बात करें तो उन्होंने भी दो मुकाबले खेले हैं। जिसमें एक मैच में उन्हें जीत हासिल हुई है। जबकि एक मैच को बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था। पॉइंट्स टेबल पर भारत और साउथ अफ्रीका क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर है। ऐसे में जो टीम आज मुकाबला जीतेगी पॉइंट्स टेबल पर नंबर वन की गद्दी उसे हासिल हो जाएगी।