India vs South Africa T20 Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 10 दिसंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी अहम रहने वाली है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच किंग्समीड के डरबन क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। सीरीज शुरू होने में अब बस 1 दिन का ही समय बचा है और मैच की टाइमिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
इतने बजे से शुरू होंगे टी20 सीरीज के मैच
फैंस के बीच भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के मैचों की टाइमिंग को लेकर का कंफ्यूजन हो रहा है। पहले ये मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होने थे। लेकिन बीसीसीआई की ताजा जानकारी के मुताबिक इन मैचों का समय बदल गया है। बीसीसीआई टीवी पर अब शेड्यूल टाइमिंग अपडेट हो गया है। अब ये तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे।
वनडे और टेस्ट मैचों की टाइमिंग
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा। वहीं दूसरा और तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे से शुरूी होगा। दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच भी खेले जाने हैं। ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से ही खेले जाएंगे।
साउथ अफ्रीका की टी20 टीम:
ऐडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनाइल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएट्जे (पहला व दूसरा टी20), डोनोवोन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन (पहला व दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।
टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम:
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
टी20 सीरीज का शेड्यूल-
पहला टी20 मैच – 10 दिसंबर, 2023, शाम 7.30 बजे IST
दूसरा टी20 मैच - 12 दिसंबर, 2023, शाम 7.30 बजे IST
तीसरा टी20 मैच- 14 दिसंबर, 2023, शाम 7.30 बजे IST
ये भी पढ़ें
SRH ने जिस खिलाड़ी को किया रिलीज उसने कर दिया बड़ा कमाल, पहले ही ओवर में ली हैट्रिक
IND vs SA: टी20 सीरीज से बाहर हुआ ये अहम तेज गेंदबाज, बोर्ड ने किया रिप्लेसमेंट का ऐलान