Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA Series : आईपीएल की इन टीमों का टीम इंडिया में जलवा, जानिए कौन है फिसड्डी

IND vs SA Series : आईपीएल की इन टीमों का टीम इंडिया में जलवा, जानिए कौन है फिसड्डी

आईपीएल में लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे।

Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : May 23, 2022 15:36 IST
KL Rahul
Image Source : PTI KL Rahul

Highlights

  • भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए केएल राहुल हैं कप्तान
  • पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए रिषभ पंत को मिली उपकप्तानी
  • नौ जून को दिल्ली में खेला जाएगा पहला मैच, 19 जून को आखिरी

IND vs SA T20 Series Update : आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। भारत और  दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। आईपीएल 2022 का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा। इसके बाद सभी खिलाड़ी रेस्ट करेंगे। टी20 सीरीज का पहला मैच नौ जून को दिल्ली में होगा। इसके लिए बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिय का ऐलान भी कर दिया गया है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रो​हित शर्मा को सीरीज से आराम दिया गया है। इसलिए टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में है। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी रिषभ पंत को दी गई है। इस बीच आईपीएल 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे भारतीय खिलाड़ियों को सीरीज के लिए मौका दिया गया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उमरान मलिक को पहली बार भारतीय टीम में एंट्री मिली है। वहीं पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप भी टीम में शामिल हैं, उन्हें भी इस बार भारत की ओर से डेब्यू करने का मौका मिलेगा। 

आईपीएल में लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ही टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। मजे की बात ये है कि आईपीएल की दस टीमें में लखनऊ सुपर जाएंट्स ही वह टीम है, जिसके सबसे ज्यादा खिलाड़ी टीम इंडिया में सीरीज के लिए शामिल किए गए हैं। एलएसजी से कप्तान केएल राहुल के अलावा दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई और आवेश खान भी टीम में हैं। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के तीन खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है। इसमें उपकप्तान रिषभ पंत के अलावा कुलदीप यादव और अक्षर पटेल शामिल हैं। 

आईपीएल 2022 में ​किस टीम के कितने खिलाड़ी टीम इंडिया में

एलएसजी 

केएल राहुल 
दीपक हुड्डा
रवि बिश्नोई
आवेश खान

सीएसके 
रुतुराज गायकवाड़

मुंबई इंडियंस
ईशान किशन

केकेआर 
श्रेयस अय्यर
वेंकटेश अय्यर

डीसी 
रिषभ पंत 
कुलदीप यादव
अक्षर पटेल

आरसीबी 
दिनेश कार्तिक 
हर्षल पटेल

गुजरात टाइटंस
हार्दिक पांड्या

राजस्थान रॉयल्स 
युजवेंद्र चहल

एसआरएच
भुवनेश्वर कुमार
उमरान मलिक

पंजाब किंग्स
अर्शदीप सिंह 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टी20 मैच : नौ जून : दिल्ली
दूसरा टी20 मैच : 12 जून : कटक
तीसरा टी20 मैच : 14 जून : विशाखापट्टम 
चौथा टी20 मैच : 17 जून : राजकोट
पांचवां टी20 मैच : 19 जून : बेंगलोर

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement