Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: रोहित शर्मा ने केपटाउन की पिच पर दिया करारा जवाब, एक झटके में किया सब का मुंह बंद

IND vs SA: रोहित शर्मा ने केपटाउन की पिच पर दिया करारा जवाब, एक झटके में किया सब का मुंह बंद

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान पिच काफी ज्यादा खराब थी। इस पिच को लेकर रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ी बात कही है।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Jan 04, 2024 19:40 IST, Updated : Jan 04, 2024 19:40 IST
IND vs SA
Image Source : GETTY रोहित शर्मा और डीन एल्गर

IND vs SA 2nd Test: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुई। जहां दूसरा टेस्ट मैच तो सिर्फ 1.5 दिन में ही खत्म हो गया। सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन में खेला गया, हालांकि टीम इंडिया ने यह मुकाबला अपने नाम किया, लेकिन पिच को लेकर काफी सवाल अभी से ही उठ रहे हैं। दरअसल केपटाउन की पिच से गेंदबाजों को काफी ज्यादा मिल रही थी। यही कारण था कि मैच के पहले ही दिन 23 विकेट गिरे। रोहित शर्मा ने अब पिच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। 

केपटाउन की पिच को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केपटाउन की पिच को लेकर कहा कि सबने देखा कि इस मैच में क्या हुआ। मुझे इस पिच पर खेलने में कोई दिक्कत तब तक नहीं जब तक आप वहां आकर अपना मुंह बंद मत रखो। यहां पर खेलने में खतरा था, चैलेंज था, आप भारत के आकार भी चैलेंज फेस करो। भारत में पहले दिन से ही ट्रैक टर्न करने पर कहते हैं धूल उड़ रही है। विश्व कप फाइनल में शतक लगा और उस पिच को खराब बताया। आप पिच देखकर रेटिंग दो देश को देखकर नहीं।

थोड़ी सी स्पिन पर छूट जाते हैं पसीने

आपको बता दें कि भारत में जब भी किसी टेस्ट सीरीज के दौरान मैचों में गेंद स्पिन करती है तब-तब इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी पिचों को लेकर सवाल खड़े करने लगते हैं। रोहित शर्मा ने उन लोगों को लेकर ही ये जवाब दिया है। हाल ही में वनडे वर्ल्ड के फाइनल में इस्तेमाल की गई पिच को लेकर भी कई सवाल खड़े किए गए थे। आईसीसी तक ने उस पिच को खराब रेटिंग दी थी। ऐसे में रोहित शर्मा ने उस पिच को लेकर भी करारा जवाब देते हुए आईसीसी पर निशाना साध दिया है।

यह भी पढ़ें

IND vs SA: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, पाकिस्तानी दिग्गज इमरान खान को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया ने बदला 147 साल का इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार इतनी ही गेंदों पर खत्म हो गया मैच

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement