Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- धवन सेना को हल्के में लेना होगा गलत

IND vs SA: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी का बड़ा बयान, कहा- धवन सेना को हल्के में लेना होगा गलत

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के एक खिलाड़ी ने कप्तान शिखर धवन की युवा भारतीय टीम को काफी मजबूत बताया है।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Oct 08, 2022 17:49 IST, Updated : Oct 08, 2022 17:49 IST
IND vs SA
Image Source : AP IND vs SA

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने शिखर धवन की अगुवाई वाली भारत के वैकल्पिक खिलाड़ियों की टीम को विश्व स्तरीय करार देते हुए कहा कि भारत के पास इतनी प्रतिभा है कि वह एक बार में 4 से 5 अंतरराष्ट्रीय टीम को  मैदान में उतार सकता है। नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम आगामी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है, जिसके कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के वैकल्पिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

मजबूत है भारतीय टीम- महाराज

महाराज ने यहां दूसरे वनडे की पूर्व संध्या पर कहा,  ‘‘मैं इसे दूसरे स्तर की भारतीय टीम नहीं कहूंगा। भारत में इतनी प्रतिभा है कि वे चार-पांच अंतरराष्ट्रीय टीमों को मैदान में उतार सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘टीम के बहुत से खिलाड़ी आईपीएल में खेलते है और उनके पास अंतरराष्ट्रीय अनुभव भी है। ये खिलाड़ी विश्व स्तरीय प्रदर्शन करने वाले हैं।’’ भारतीय टीम को गुरुवार को तीन मैचों की सीरीज के शुरुआती वनडे में गुरुवार को लखनऊ में हार का सामना करना पड़ा था।

टी20 सीरीज में मिली थी हार

तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली मेहमान टीम ने दौरे का टी20 अंतरराष्ट्रीय चरण 1-2 से गंवा दिया था। महाराज ने कहा, ‘‘भारत के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना हमेशा अच्छा होता है। जाहिर है, आप खुद को तैयार करना चाहते हैं। उनके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाजी क्रम है।’’ टी20 रैंकिंग में विश्व के शीर्ष गेंदबाज रहे तबरेज शम्सी ने लखनऊ में खुब रन लुटाये। उन्होंने पहले वनडे में 8 ओवर में 89 रन दिए और एक विकेट चटकाया। महाराज ने बायें हाथ के इस स्पिनर का बचाव करते हुए कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि उसके लिए वह खराब दिन था। आंकड़े आपको किसी के गेंदबाजी करने के तरीके के बारे में नहीं बताते हैं।’’

आखिर में जाकर नहीं मिली जीत

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय बल्लेबाजों को किसी गेंदबाज के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाना था और दुर्भाग्य से उस दिन बल्लेबाज उसके खिलाफ सफल रहे। मुझे लगता है कि उसने आखिरी ओवरों में मानसिक मजबूती दिखाई।’’ यह मैच भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घर पर खेला जाएगा और जब महाराज से इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस महान खिलाड़ी के साथ बातचीत करना पसंद करेंगे। महाराज ने कहा, ‘‘मुझे उनके साथ खेलने का मौका कभी नहीं मिला। लेकिन मैं उनके साथ बातचीत करना पसंद करूंगा। वह खासकर नेतृत्व के नजरिए से एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। वह मैदान पर बहुत शांत रहते है। उनसे आप काफी कुछ सीख सकते हैं।’’

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement