Highlights
- भारत और दक्षिण अफ्रीका वन डे सीरीज के लिए शिखर धवन हैं कप्तान
- रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली सीरीज में नहीं खेल रहे
- तीन वन डे मैचों की सीरीज के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका तैयार
IND vs SA ODI Series : टीम इंडिया एक बार फिर से वन डे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से सीरीज शुरू होने जा रही है। इसमें कुल तीन मैच खेले जाएंगे। हालांकि सीरीज में पूरी टीम इंडिया नहीं खेल रही है, क्योंकि टी20 विश्व कप 2022 के लिए एक भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया चली गई है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली टीम की कमान शिखर धवन के पास है। इस बीच शिखर धवन ही नहीं, बाकी जिन खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए मौका दिया गया है, उनके पास मौका होगा कि वे अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करें। आपको ये भी जानना चाहिए कि साल 2019 में खेले गए वन डे विश्व कप के बाद भारतीय टीम के लिए किन खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और कौन पीछे रह गया।
शिखर धवन ने साबित की है अपनी बादशाहत
वन डे विश्व कप 2019 के बाद से टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन शिखर धवन ने ही बनाए हैं, जो इस सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। शिखर धवन ने तब से लेकर अब तक 1167 रन बनाए हैं, शिखर धवन पिछले लंबे अर्से से वन डे ही खेल रहे हैं, उन्हें टी20 टीम का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है, लेकिन वन डे मंें खेलते हुए नजर आते हैं और कप्तानी की जिम्मेदारी भी उन्हें दी जा रही है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान विराट कोहली हैं, जो 1058 रन वन डे विश्व कप के बाद से अब तक बना चुके हैं। हालांकि विराट कोहली ने ज्यादा वन डे नहीं खेले हैं, क्योंकि टी20 विश्व कप के मद्देनजर उनका ध्यान इस वक्त टी20 पर ही ज्यादा है। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में केएल राहुल हैं, जिन्होंने 961 रन अपने खाते में जमा किए हैं। राहुल ने भी ज्यादा वन डे नहीं खेले हैं, लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई वन डे सीरीज में वे बतौर कप्तान खेल रहे थे।
शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के पास होगा मौका
शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल के बाद नंबर आता है श्रेयस अय्यर का। उन्होंने 898 रन बनाए हैं। श्रेयस अय्यर इस वन डे सीरीज का हिस्सा हैं और वे टी20 विश्व कप की टीम में भी शामिल हैं, लेकिन वे स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किए गए हैं, इसीलिए वे अभी रोहित शर्मा वाली टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए हैं, वे इस सीरीज के खत्म होने के बाद दूसरी उड़ान से जाएंगे। जहां तक इस लिस्ट की बात है तो पांचवें नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा हैं, जिनके बल्ले से 718 रन निकले हैं। हालांकि रोहित शर्मा भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जो इस वक्त टी20 पर ज्यादा फोकस बनाए हुए हैं और वन डे सीरीज नहीं खेल रहे हैं। अब इस सीरीज में शिखर धवन और श्रेयस अय्यर के पास मौका होगा कि वे तीनों मैचों में अच्छा खेल दिखाकर भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करें, क्योंकि अगले साल यानी 2023 में वन डे विश्व कप भी होने वाला है और ये विश्व कप भारत में ही होगा।