IND vs SA Test Series 2023/24: भारतीय टीम इस वक्त साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टी20 और वनडे सीरीज खेली जा चुकी है। इन दोनों सीरीज में टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाए रखा और अब फैंस को टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। भारतीय टीम 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलेगी। इस सीरीज में कुल दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जहां टीम इंडिया के स्टार सीनियर खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे। एक बार फिर से रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। इस दौरान उनके पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अब तक सिर्फ ये कप्तान कर चुका है कमाल
दरअसल साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका में अब तक कुल 8 टेस्ट सीरीज खेली है। जहां उन्हें एक भी सीरीज में जीत हासिल नहीं हो सकी है। भारत के लिए सिर्फ एमएस धोनी ही ऐसे कप्तान हैं जिनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में सीरीज ड्रॉ करवाई है। वरना किसी भी कप्तान ने आज तक यह काम तक नहीं किया है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज साल 2010/11 में 1-1 से ड्रॉ करवाई थी। अब फैंस की नजर रोहित शर्मा पर है। रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनके घर पर टेस्ट सीरीज जीत जाते हैं तो वह भारत के लिए ऐसा करने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे।
साउथ अफ्रीका में पहली बार रोहित कप्तान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में खेले टेस्ट सीरीज के बाद ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। उसके बाद रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया गया था। भारतीय टीम वह सीरीज 1-2 से हार गई थी। विराट की कप्तानी छोड़ने के बाद यह पहली बार है जब टीम इंडिया टेस्ट मैच खेलने के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक काफी शानदार रहा है। अब यह रोहित शर्मा और उनकी टीम पर ही निर्भर करता है कि वह साउथ अफ्रीका में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़ें
अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन के पास बड़ा मौका, इस मामले में कर सकते मुरलीधरन की बराबरी
टेस्ट सीरीज को लेकर डिविलियर्स की बड़ी भविष्यवाणी, भारत को खलेगी शमी की कमी लेकिन फिर भी वह...