Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA 3rd Test, Day 2 हाइलाइट्स: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत (223 & 57/2) ने साउथ अफ्रीका (210) पर हासिल की 70 रन की लीड

IND vs SA 3rd Test, Day 2 हाइलाइट्स: दूसरे दिन का खेल समाप्त, भारत (223 & 57/2) ने साउथ अफ्रीका (210) पर हासिल की 70 रन की लीड

दूसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया ने मेजबानों पर 70 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated : January 12, 2022 21:58 IST
IND vs SA Live score online update Live cricket score South...
Image Source : AP IND vs SA Live score online update Live cricket score South Africa vs India, 3rd Test match Live Score ball bye ball Commentary online update 

Highlights

  • भारत साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है
  • भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 223 रनों का स्कोर खड़ा किया
  • दोनों टीमों के भी तीन मैचों की यह टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है। भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। कोहली 14 और पुजारा 9 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने मेजबानों पर अब कुल 70 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारत को दो झटके मयंक अग्रवाल और केएल राहुल के रूप में लगे जिन्हें क्रमश: कगिसो रबाडा और मार्को जेनसन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। इससे पहले टीम इंडिया ने पहली पारी में 223 रन बनाने के बाद मेजबानों को 210 रनों पर ढेर किया। भारत की और से जसप्रीत बुमराह ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए, वहीं मेजबानों के लिए पीटरसन ने सर्वाधिक 72 रन बनाए। तीसरा दिन टीम इंडिया के लिए अहम रहने वाला है।

Latest Cricket News

लाइव स्कोर भारत बनाम साउथ अफ्रीका, लाइव क्रिकेट स्कोर भारत बनाम साउथ अफ्रीका दूसरा टेस्ट, लाइव स्कोर टूडे इंडिया मैच ऑनलाइन हिंदी अपडेट्स केपटाउन से

Auto Refresh
Refresh
  • 9:34 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    दूसरे दिन का खेल समाप्त

    दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 57 रन बना लिए हैं। कोहली 14 और पुजारा 9 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने मेजबानों पर कुल 70 रन की बढ़त हासिल कर ली है।

  • 9:13 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    भारत के 50 रन पूरे

    विराट कोहली ने जेनसन की गेंद पर चौका लगाकर भारत के 50 रन पूरे किए। कोहली 11 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं, वहीं पुजारा 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 9:03 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    10 ओवर के बाद भारत 36/2

    पहले 10 ओवर में भारत ने मयंक अग्रवाल और केएल राहुल का विकेट खोकर 36 रन बना लिए हैं। क्रीज पर पुजारा के साथ विराट कोहली मौजूद हैं। टीम इंडिया मेजबानों पर 49 रन की लीड हासिल कर चुके हैं।

  • 8:56 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    कोहली-पुजारा से भारत को उम्मीदें

    35 मिनट का खेल बचा है, भारत को विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा से उम्मीद रहेगी कि वह दिन का खेल खत्म होने तक और विकेट नहीं खोए। पहली पारी में भी दोनों के बीच शानदार साझेदारी हुई थी।

  • 8:49 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    राहुल भी लौटे पवेलियन

    मयंक अग्रवाल के बाद केएल राहुल भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। राहुल को जेनसन ने आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 24 के स्कोर पर भारत ने दूसरा विकेट खोया है।

  • 8:41 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    रबाडा ने भारत को दिया पहला झटका

    कगिसो रबाडा ने 5वें ओवर की 5वीं गेंद पर मयंक अग्रवाल को आउट कर भारत के पहले विकेट का पतन किया है। मयंक 7 रन बनाकर स्लिप में डीन एल्गर के हाथों कैच आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं।

  • 8:33 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    केएल राहुल ने चौके से खोला खाता

    सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 13वीं गेंद पर अपना खाता खोला। ओलिवियर की गेंद पर उन्होंने प्वॉइंट के बगल से चौका लगाया।

  • 8:16 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    भारत की दूसरी पारी शुरू

    भारत की दूसरी पारी की शुरुआत करने केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी मैदान पर उतर चुकी है। कगिसो रबाडा गेंदबाजी की शुरुआत करेंगे।

  • 8:07 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    210 पर साउथ अफ्रीका ढेर

    जसप्रीत बुमराह ने लुंगी एनगिडी को आउट कर टेस्ट क्रिकेट में 7वीं बार एक पारी में 5 विकेट लिए। इसी विकेट के साथ मेजबान टीम 210 पर ढेर हुई और टीम इंडिया ने 13 रन की बढ़त हासिल की। साउथ अफ्रीका के लिए पीटरसन ने 72 रन की सर्वाधिक पारी खेली।

  • 7:46 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    शार्दुल को मिला पहला विकेट

    72वां ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में कगिसो रबाडा 15 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। आउट फील्ड पर बुमराह ने लाजवाब कैच पकड़ा।

  • 7:44 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    स.अफ्रीका के 200 रन पूरे

    साउथ अफ्रीका के 200 रन पूरे हो गए हैं वह भारत से अब महज 23 ही रन पीछे है।

  • 7:40 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    मैच रुका

    उमेश यादव की बाउंसर कगिसो रबाडा के हेल्मेट पर जाकर लगी। कन्कशन के नियम के अनुसार डॉक्टर रबाडा के आकर बात करेंगे और उनकी पुष्टि के बाद ही खेल फिर से शुरू होगा।

  • 7:27 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    68 ओवर के बाद 186/8

    क्रीज पर इस समय रबाडा के साथ ओलिवियर मौजूद हैं। भारतीय गेंदबाजों की नजरें जल्द ही मेजबानों को ढेर कर लीड हासिल करने पर होगी।

  • 7:12 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    बुमराह ने फंसाई बड़ी मछली

    जसप्रीत बुमराह ने पीटरसन को आउट कर मेजबानों को ऑलआउट की तरफ धकेल दिया है। पीटरसन 72 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे, वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। बुमराह की यह चौथी विकेट है।

  • 7:10 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    179 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका ने खोया अपना 8वां विकेट। पीटरसन 72 रन की बेहतरीन पारी खेल बुमराह का बने शिकार।

  • 7:03 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    चायकाल के बाद खेल शुरू

    चायकाल के बाद का खेल हुआ शुरू। 63 ओवरों के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 7 विकेट खोकर 176 रन।

  • 6:43 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    बुमराह ने झटका विकेट

    62.2 ओवर में बुमराह ने मार्को जानसेन को आउट किया, चायकाल तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 176/7

  • 6:31 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    60 ओवरों का खेल समाप्त

    60 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 170/6, प्रोटीज भारत से 53 रन हैं पीछे, कीगन पीटरसन (67) और मार्को (4) क्रीज पर मौजूद

  • 6:11 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    भारत की वापसी

    शमी ने बवुमा के बाद वेरेने को बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता दिखाया। साउथ अफ्रीका 159/6

  • 6:09 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    शमी ने दिलाई 5वीं सफलता

    लय में दिख रहे टेंबा बवुमा को 28 के निजी स्कोर पर आउट कर शमी ने भारत को 5वीं सफलता दिलाई है। गेंद बवुमा के बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए स्लिप में कोहली के हाथों में गई। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में कोहली के 100 कैच पूरे हो गए हैं।

  • 6:06 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    150 के पार साउथ अफ्रीका

    मेजबान टीम पहली पारी में 150 के पार पहुंच गई है। पीटरसन और बवुमा धीरे-धीरे अपनी टीम को भारत के स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं। पीटरसन 61 और बवुमा 28 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत को यहां 5वें विकेट की तलाश है।

  • 5:40 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    49 ओवर का खेल खत्म

    49 ओवरों की समाप्ति के बाद दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट खोकर 136  रन बना लिया है। पीटरसन 56 और बवूमा 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 5:07 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    फिफ्टी

    पीटरसन ने अपने 50 रन किए पूरे। 40.1 ओवरों के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 118/4

  • 5:01 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    विकेट

    112 के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने खोया अपना चौथा विकेट। डूसेन 21 रन बनाकर उमेश की गेंद पर हुए आउट।

  • 4:46 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    खेल शुरू

    लंच के बाद का खेल हुआ शुरू। अफ्रीका अभी भी भारत से 123 रन पीछे।

  • 4:04 PM (IST) Posted by Raviraj Bhardwaj

    लंच ब्रेक

    लंच ब्रेक तक साउथ अफ्रीका ने बनाए 3 विकेट खोकर 100 रन। पीटरसन 40 और डूसेन 17 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद।

  • 3:42 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    30 ओवरों का खेल समाप्त !

    साउथ अफ्रीका की पारी के 30 ओवरों का खेल समाप्त हो गया है। इस दौरान मेजबान टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 84 रन बना लिए हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो और उमेश यादव ने एक विकेट लिए।

  • 3:36 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    गेंबाजी में बदलाव !

    भारत ने किया गेंदबाजी गेंदबाजी में बदलाव, शार्दुल ठाकुर की जगह रविचंद्रन अश्विन करेंगे पारी का 29वां ओवर।

  • 3:23 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    25 ओवर के बाद स.अफ्रीका 66/3

    साउथ अफ्रीका ने 25 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना लिए हैं। क्रीज पर वान डर डुसें के साथ पीटरसन मौजूद हैं।

  • 3:07 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    भारत ने गंवाया रिव्यू

    भारत ने अपनी पारी का पहला रिव्यू गंवा दिया है। पीटरसन को LBW आउट के लिए टीम इंडिया ने रिव्यू लिया था, मगर गेंद विकेट के ऊपर से जा रही थी। भारत के पास दो रिव्यू बचे हैं।

  • 2:58 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    केशव महाराज बोल्ड

    उमेश यादव ने भारत को तीसरा विकेट केशव महाराज को बोल्ड कर दिलाया। नाइट वॉचमैन की भूमिका निभाने आए महाराज 25 के निजी स्कोर पर बोल्ड हुए। साउथ अफ्रीका 45/3

  • 2:45 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    महाराज ने लगाया चौथा चौका

    18वां ओवर लेकर आए मोहम्मद शमी की चौथी गेंद पर केशव महाराज ने शानदार ड्राइव लगाते हुए चार रन बटोरे। इसी के साथ वह 22 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

  • 2:31 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    बुमराह-शमी की शानदार गेंदबाजी

    जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए मेजबानों पर शिकंजा कसा हुआ है। पहले 6 ओवर में इन दोनों खिलाड़ियों ने 18 रन खर्च कर एक विकेट चटकाया है। भारत को यहां एक और विकेट की तलाश होगी।

  • 2:23 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    भारत को एक और विकेट की तलाश

    भारत को मेजबानों पर शिकंजा कसना है तो दूसरा विकेट जल्द ही चटकाना होगा। यह विकेट अगर केशव महाराज का हो तो ज्यादा बेहतर होगा। नाइट वॉचमैन की भूमिका में उतरे महाराज 16 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

  • 2:06 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    बोल्ड!

    भारत की दूसरे दिन की शुरुआत बेहद ही शानदार रही। बुमराह ने पहले ही ओवर में मार्क्रम को बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। बल्लेबाजी करने अब पीटरसन मैदान पर उतरे हैं।

  • 1:28 PM (IST) Posted by Jitendra Kumar

    तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन !

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के लिए मैदान पर उतरने के लिए तैयार है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement