Highlights
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला मैच नौ जून को दिल्ली में
- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टिकट बिकने हुए शुरू
- सबसे सस्ता टिकट 850 रुपये का, 14 हजार रुपये का भी टिकट
IND vs SA T20 Series Online Ticket : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज नौ जून से शुरू हो रही है। आईपीएल के बाद भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर से एक्शन में नजर आएंगे, हालांकि सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं चुने गए हैं, उन्हें आराम दिया गया है। यही कारण है कि टीम की कमान केएल राहुल के हाथों मे है। फैंस भारतीय खिलाड़ियों को फिर से नीली जर्सी में देखने वाले हैं। सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस बीच फैंस के लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। जो भी फैंस मैच देखना चाहें वे आफ लाइन और आन लाइन टिकट खरीद सकते हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज के आनलाइन टिकट
सीरीज के मैचों की टिकट के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। अगर आप आनलाइन टिकट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेटीएम एप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करना पड़ेगा। इसके बाद पेटीएम इनसाइडर एप पर जाना होगा। यहां आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद बताना होगा कि वे कौन सा मैच देखना चाहते हैं। पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा या फिर पांचवां। इसके बाद आपको बताना होगा कि आप किस स्टैंड का टिकट चाहते हैं। इसके बाद उसकी कीमत आपके सामने आ जाएगी। सीरीज की सबसे कम कीमत की टिकट 850 रुपये की है, वहीं सबसे ज्यादा कीमत की टिक 14 हजार रुपये की भी है। इसके बीच आप जो भी चाहें टिकट ले सकते हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 मैच : नौ जून : दिल्ली
दूसरा टी20 मैच : 12 जून : कटक
तीसरा टी20 मैच : 14 जून : विशाखापट्टम
चौथा टी20 मैच : 17 जून : राजकोट
पांचवां टी20 मैच : 19 जून : बेंगलोर
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (वीसी) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल , आर बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.