IND vs SA Final: टीम इंडिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया
IND vs SA Final: टीम इंडिया ने जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया
IND vs SA Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच बारबाडोस में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया।
Written By: Rishikesh Singh Updated on: June 30, 2024 0:03 IST
IND vs SA Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 7 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन का फैसला लिया है। जहां टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए। 177 रनों के टारगेट का पीछा कर रही साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
Jun 30, 202412:03 AM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत ने जीता वर्ल्ड कप
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया। इस मैच में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 17 सालों के बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
Jun 29, 202411:22 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
आखिरी ओवर का खेल बचा
आखिरी ओवर का खेल बचा है। साउथ अफ्रीका को यहां से जीत के लिए 16 रनों की जरूरत है। उनकी ओर से मिलर अभी क्रीज पर मौजूद हैं। साउथ अफ्रीका का स्कोर 161/6
Jun 29, 202411:16 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
आखिरी ओवर्स का खेल
भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच के आखिरी दो ओवर का खेल बचा हुआ है। साउथ अफ्रीका को यहां से जीत के लिए 12 गेंदों पर 20 रनों की जरूरत है। उनकी ओर से मिलक और महाराज बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Jun 29, 202411:14 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
बुमराह ने यान्सन को किया आउट
जसप्रीत बुमराह ने मार्को यान्सन को आउट कर दिया है। बुमराह ने यह विकेट लेकर टीम इंडिया को छठी सफलता दिलाई है। साउथ अफ्रीका का स्कोर 156/6
Jun 29, 202411:06 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
क्लासन हुए आउट
हेनरिक क्लासन को हार्दिक पांड्या ने आउट कर दिया है। क्लासन इस मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। क्लासन ने इस मुकाबले में 27 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका का स्कोर 151/5
Jun 29, 202410:59 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
क्लासन का अर्धशतक
हेनरिक क्लासेन ने फाइनल मैच में भारत के खिलाफ 23 गेंदों पर अपनी अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Jun 29, 202410:47 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत को मिली बड़ी सफलता
टीम इंडिया को अर्शदीप सिंह ने बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने डिकॉक को आउट किया। वह काफी तेजी से रन बना रहे थे। डिकॉक ने इस मैच में 31 गेंदों पर 39 रन बनाए। साउथ अफ्रीका का स्कोर 106/4
Jun 29, 202410:43 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे
साउथ अफ्रीका की टीम ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 12वें ओवर में इस आंकड़े को छू लिया है। दूसरी ओर टीम इंडिया को विकेट की तलाश है। 12 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 101/3
Jun 29, 202410:35 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
10 ओवर हुए पूरे
साउथ अफ्रीका ने 10 ओवर में तीन विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्लासन और डिकॉक बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को विकेट की तलाश है।
Jun 29, 202410:29 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत को मिली तीसरी सफलता
भारत को अक्षर पटेल ने तीसरी सफलता दिलाई है। अक्षर पटेल स्टब्स को आउट किया। स्टब्स ने इस मैच में 31 रनों की पारी खेली।साउथ अफ्रीका का स्कोर 70/3
Jun 29, 202410:18 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
6 ओवर हुए पूरे
साउथ अफ्रीकी पारी के 6 ओवर पूरे हो गए हैं। पावरप्ले खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने दो विकेट खोकर 42 रन बनाए हैं। इस दौरान स्टब्स और डिकॉक बल्लेबाजी कर रहे हैं।
Jun 29, 202410:06 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
साउथ अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा
अर्शदीप सिंह ने एडन मारक्रम को आउट किया है। मारक्रम के विकेट के साथ ही साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है। मारक्रम ने इस मुकाबले में 4 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका का स्कोर 12/2
Jun 29, 20249:58 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
जसप्रीत ने लिया पहला विकेट
जसप्रीत बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स को आउट किया है। टीम इंडिया के लिए यह पहली सफलता है। इस मैच में रीजा हेंड्रिक्स ने चार रन बनाए। साउथ अफ्रीका का स्कोर 7/1
Jun 29, 20249:40 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत ने बनाए 176 रन
भारत ने विराट कोहली और अक्षर पटेल की शानदार पारियों के दमपर साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 76 रन और अक्षर पटेल ने 47 रनों की पारी खेली। साउथ अफ्रीका को यहां से जीत के लिए 120 गेंदों पर 177 रनों की जरूरत है।
Jun 29, 20249:32 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
विराट कोहली लौटे पवेलियन
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार पारी खली है। उन्होंने 59 गेंदों पर 76 रन बनाए। उन्हें मार्को यान्सन ने आउट किया। टीम इंडिया का स्कोर 163/5
Jun 29, 20249:24 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत के 150 रन पूरे
टीम इंडिया ने 18वें ओवर में 150 रन के आंकड़े के छू लिया है। इस वक्त विराट कोहली और शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब यहां से आखिरी 2 ओवर बचे हैं। यहां से टीम इंडिया एक बड़ा स्कोर बनाना चाह रही होगी।
Jun 29, 20249:21 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में 48 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा है। विराट ने एक छोर से टीम इंडिया की पारी को संभाल रखा है। टीम इंडिया ने 17 ओवर में 4 विकेट खोकर 134 रन बनाए हैं।
Jun 29, 20249:05 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
अक्षर पटेल हुए रनआउट
अक्षर पटेल इस मुकाबले में शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, लेकिन एक मिसकम्युनिकेशन के कारण वह रनआउट हो गए। अक्षर ने इस मुकाबले में 31 गेंदों पर 47 रन बनाए। टीम इंडिया का स्कोर 106/4
Jun 29, 20248:59 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
100 रन हुए पूरे
टीम इंडिया ने मैच के 14वें ओवर में 100 रन के आंकड़े को पार कर लिया है। इस दौरान विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभाल रखा है। वहीं अक्षर पटेल उनका साथ दे रहे हैं।
Jun 29, 20248:43 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
10 ओवर हुए पूरे
भारतीय पारी के 10 ओवर पूरे हो गए हैं और शुरुआती विकटों के बाद अक्षर पटेल और विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभाल लिया है। 10 ओवर के बाद इस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 75/3
Jun 29, 20248:28 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
पावरप्ले हुआ खत्म
भारतीय पारी के 6 ओवर पूरे हो गए हैं। टीम इंडिया की ओर से इस वक्त विराट कोहली और अक्षर पटेल क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं भारत के तीन बल्लेबाज (रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव) पवेलियन लौट गए हैं। इस वक्त टीम इंडिया का स्कोर 45/3
Jun 29, 20248:23 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
सूर्यकुमार यादव लौटे पवेलियन
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के विकेट के साथ ही भारत को तीसरा झटका लगा है। सूर्या ने इस मैच में सिर्फ तीन रनों का पारी खेली। भारत का स्कोर 34/3
Jun 29, 20248:11 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
केशव महाराज ने दिया दूसरा झटका
केशव महाराज ने एक ही ओवर में रोहित शर्मा के बाद अब ऋषभ पंत को भी आउट कर दिया है। पंत इस मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके। टीम इंडिया का स्कोर 23/2
Jun 29, 20248:09 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा
टीम इंडिया को तेज शुरुआत के बाद उन्हें पहला झटका लगा है। केशव महाराज ने मैच के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा को आउट कर दिया है। रोहित शर्मा इस मैच में शानदार लय में नजर आ रहे थे। रोहित शर्मा ने इस मैट में 9 रनों की पारी खेली। टीम इंडिया का स्कोर 23/1
Jun 29, 20248:01 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
टीम इंडिया की पारी शुरू
टीम इंडिया की पारी शुरू हो चुकी है। भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद हैं। वहीं साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यान्सन पहला ओवर कर रहे हैं।
Jun 29, 20247:41 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
Jun 29, 20247:36 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत ने जीता टॉस
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। दोनों टीमों ने फाइनल मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में कोई भी बदलाव नहीं किया है।
Jun 29, 20247:13 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
फाइनल मैच की पिच
Jun 29, 20246:56 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
स्टेडियम पहुंची टीम इंडिया
Jun 29, 20246:52 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
बारबाडोस की पिच रिपोर्ट
केंसिंग्टन ओवल की पिच टी20 क्रिकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित सतह प्रदान करती है। इस मैदान पर इस वर्ल्ड कप के कुल आठ मैच खेले गए, जिसमें सुपर 8 गेम में 181 रनों का बचाव करते हुए भारत की अफगानिस्तान पर 47 रनों की जीत भी शामिल है। हालांकि, पिछले दो मैचों में गेंदबाजों ने पहली पारी में दबदबा बनाया है जबकि बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में खुलकर रन बनाए हैं। यहां खेले गए 50 टी20 मैचों में से दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने सिर्फ 16 मैच जीते हैं, इसलिए शनिवार को होने वाले फाइनल में टॉस अहम होगा। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार खेल के दौरान बारिश की 50 प्रतिशत संभावना है, जो निश्चित रूप से दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों के लिए मददगार साबित होगी।
Jun 29, 20246:44 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
Jun 29, 20246:43 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
भारत का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल
Jun 29, 20245:57 PM (IST)Posted by Mohid Khan
विराट कोहली के बचपन के कोच ने दी शुभकामनाएं
विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि हम फाइनल में हैं और वह भी टीम के शानदार प्रदर्शन से टूर्नामेंट में अपराजित रहकर। हाल के समय में क्योंकि हमने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है, आज वह सपना पूरा हो जाएगा।
Jun 29, 20245:56 PM (IST)Posted by Mohid Khan
कुलदीप यादव के बचपन के कोच ने क्या कहा?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल पांडे ने कहा कि कुलदीप से ही नहीं बल्कि पूरी टीम से काफी उम्मीदें हैं। हम उनसे उम्मीद करते हैं कि वे वो गलतियां न करें जो हमने पहले की थीं। मुझे उम्मीद है कि कुलदीप 3-4 विकेट लेंगे और जीत में योगदान देंगे।
Jun 29, 20245:25 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
बारबाडोस में निकली धूप
बारबाडोस में धूप खिली हुई है। मौसम पूरी तरह से साफ नजर आ रहा है। बारबाडोस में इस वक्त का मौसम कुछ ऐसा है।
Jun 29, 20244:28 PM (IST)Posted by Rishikesh Singh
बारबाडोस में मौसम साफ
फाइनल मुकाबले से ठीक पहले अभी मौसम साफ नजर आ रहा है। सुबह-सुबह बादल जरूर छाए हुए हैं, लेकिन पिछले 9 घंटों से कोई बारिश नहीं हुई है।
Jun 29, 20242:58 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
बारबाडोस में तूफान की आशंका
बारबाडोस में वहां के मौसम विभाग ने तूफान आने की संभवना जताई है, हालांकि अभी वहां पर मौसम साफ है, ऐसे में यदि तूफान आता है तो मैच देरी के साथ शुरू हो सकता है। हालांकि बारबाडोस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम काफी तेज है।
Jun 29, 20242:07 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
बारिश की संभावना पहुंची 47 फीसदी
बारबाडोस में अब सुबह के 5 बज चुके हैं, जिसमें वहां पर बारिश की संभावना AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार बढ़कर 47 फीसदी तक पहुंच गई है, जबकि हवा की रफ्तार 35 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
Jun 29, 202412:36 PM (IST)Posted by Abhishek Pandey
बारबाडोस में अभी बारिश की संभावना 43 फीसदी बढ़ी
बारबाडोस में अब वहां के स्थानीय समयानुसार बारिश की संभावना AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार 43 फीसदी तक बढ़ चुकी है। वहीं हवा की रफ्तार भी 32 किलोमीटर प्रति घंटा की है।
Jun 29, 202411:24 AM (IST)Posted by Abhishek Pandey
बारिश की संभावना हुई कम
बारबाडोस में वहां के स्थानीय समयानुसार रात 2 बजे बारिश की संभावना अब कम होकर 32 प्रतिशत पर आ गई है। वहीं हवा की रफ्तार 33 किलोमीटर प्रति घंटा की है। इसके अलावा बादलों का जमावड़ा 28 फीसदी के करीब है।
Jun 29, 202410:32 AM (IST)Posted by Abhishek Pandey
अभी रुकी हुई है बारिश
बारबाडोस में अभी देर रात 1 बजे हुए हैं और वहां पर मौसम थोड़ा सा साफ हुआ है, जिसमें बारिश रुकी हुई है। AccuWeather की रिपोर्ट के अनुसार बारबाडोस में अभी तापमान जहां 28 डिग्री सेल्सियस है तो वहीं हवा की रफ्तार 24 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। इसके अलावा बारिश होने का चांस 38 फीसदी पर आ गया है।
Jun 29, 202410:27 AM (IST)Posted by Abhishek Pandey
बारबाडोस में होगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के केनिंग्सनट ओवल, ब्रिजटाउन मैदान पर खेला जाएगा। वहां के स्थानीय समयानुसार सुबह के 10:30 पर ये मुकाबला शुरू होना है वहीं इस मैच में बारिश की वजह से खलल पड़ने की भी उम्मीद जताई गई है।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्शन