Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA Dream11 Prediction: ऐसी हो सकती है पहले मैच में टीम, जानिए कप्तान और उपकप्तान

IND vs SA Dream11 Prediction: ऐसी हो सकती है पहले मैच में टीम, जानिए कप्तान और उपकप्तान

सीरीज का ये मैच काफी खास होने वाला है। भारतीय टीम की कमान इस सीरीज में केएल राहुल के हाथों में होगी। 

Written by: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : June 07, 2022 10:58 IST
IND vs SA T20 Series
Image Source : INDIA TV IND vs SA T20 Series

IND vs SA Dream11 Team Prediction, Fantasy Cricket Hints India vs South Africa 1st T20i: Captain, Vice-Captain, Playing 11s For India vs South Africa T20 Match, Injury And Team News of Match at delhi.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच नौ जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का ये मैच काफी खास होने वाला है। भारतीय टीम की कमान इस सीरीज में केएल राहुल के हाथों में होगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, इसमें से नौ मैच भारतीय टीम ने जीते हैं और छह मैचों में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की है। वहीं अगर भारत की बात करें तो टीम दोनों के बीच अब तक चार मैच खेले गए हैं, इसमें से तीन मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं तो एक में ही टीम इंडिया जीत दर्ज कर पाई है। सभी मैचों की बात करें तो भारत का पलड़ा कुछ भारी है, लेकिन भारत में जब मुकाबले हुए हैं तो भारतीय टीम कुछ पीछे है। ये सीरीज भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होने वाली, क्यों​कि कुछ बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है और युवाओं को मौका मिला है। 

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच की ड्रीम 11 टीम 

विकेट कीपर : रिषभ पंत, क्विंटन डिकॉक
बल्लेबाज : केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, डेविड मिलर
आलराउंडर : हार्दिक पांड्या
गेंदबाज : केशव महाराज, भुवनेश्वर कुमार, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्खिया, युजवेंद्र चहल

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच में किसे बनाएं कप्तान और उपकप्तान
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले पहले मैच में कप्तान के तौर पर आप केएल राहुल को रख सकते हैं। अभी कुछ ही दिन पहले खेले गए आईपीएल 2022 में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। जॉस बटलर क बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ब​ल्लेबाज केएल राहुल ही थे। वहीं अगर उपकप्तान की बात की जाए तो इसके लिए हार्दिक पांड्या को रखा जा सकता है। वे गेंदबाजी भी कर रहे हैं और हो सकता है कि आगे आकर भी बल्लेबाजी करें। ऐसे में वे दोनों ओर से अंक दिला सकते हैं। 

सीरीज के लिए पूरी टीम इंडिया : केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

सीरीज के लिए पूरी दक्षिण अफ्रीका टीम : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्खिया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन, मार्को यानसेन

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement