Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: रोहित शर्मा को टी-20 सीरीज में आराम देना सही, जानें हिटमैन के समर्थन में कोच द्रविड़ ने क्या कहा

IND vs SA: रोहित शर्मा को टी-20 सीरीज में आराम देना सही, जानें हिटमैन के समर्थन में कोच द्रविड़ ने क्या कहा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

Written by: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: June 07, 2022 17:47 IST
rahul dravid, bcci, indian cricket team, ind vs sa, rohit sharma, india vs south africa- India TV Hindi
Image Source : GETTY Rahul Dravid Press Conference ahead of 1st t20i against south africa

Highlights

  • रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं हैं सीरीज का हिस्सा
  • केएल राहुल करेंगे भारतीय टीम की अगुआई
  • उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवाओं को दिया गया है मौका

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरूवार से शुरू हो रही टी-20 सीरीज से पहले भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया से बात की। दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में आयोजित प्रेसवार्ता में द्रविड़ ने अलग-अलग पहलुओं पर बात की। उन्होंने रोहित शर्मा को सीरीज में ब्रेके देने के फैसले का समर्थन किया और अपना पक्ष रखा। 

द्रविड़ ने कहा, "रोहित हमारे ऑल फॉर्मेट खिलाड़ी हैं। सभी के हर समय उपलब्ध रहने की अपेक्षा करना नासमझी होगी। हम चाहते हैं कि वे भी फिट और फ्रेश रहें। कई बार हमें अपने बड़े खिलाड़ियों को आराम देना पड़ता है।"

द्रविड़ ने इस मौके पर हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की और उनके आईपीएल नेतृत्व को सराहा। द्रविड़ ने कहा कि हार्दिक को बल्लेबाजी करते देखना अच्छा लग रहा है और हम उनसे तीनों क्षेत्रों में योगदान की अपेक्षा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 9 जून से शुरू हो रही पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं तो वहीं ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। 

 
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस घरेलू सीरीज के लिए उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। जबकि दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या और कुलदीप-चहल की जोड़ी भी इस सीरीज का हिस्सा है। दोनों टीमों के बीच पहला मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement