Highlights
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 अक्टूबर को खेला जाना है सीरीज का आखिरी मैच
- अभी तक दोनों टीमें जीत चुकी हैं एक एक मैच, आखिरी मैच से होगा सीरीज का फैसला
IND vs SA Delhi Weather Updates : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही वन डे सीरीज का आखिरी मैच अभी बाकी है। दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं और सीरीज इस वक्त बराबरी पर है। यानी तीसरा और आखिरी मैच ही तय करेगा कि सीरीज किसके नाम होगी। सीरीज का आखिरी मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला जाएगा, लेकिन इस मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। देखना होगा कि ये मैच हो पाता है या नहीं।
दिल्ली में लगातार बारिश से मैच पर संकट
दरअसल दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में पिछले करीब चार दिन से लगातार बारिश हो रही है। इससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली में ही खेला जाना है। इससे पहले वन डे सीरीज का पहला मैच लखनऊ में हुआ था, तब भी मौसम ने इसमें खलल डाला था, मैच दूरी से शुरू हुआ, लेकिन इसके बाद भी 40 ओवर का मैच हो गया था। दिल्ली में होने वाले मैच में अभी भी एक दिन का वक्त बाकी है, लेकिन दिक्कत की बात ये है कि आने वाले दो दिन भी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है, इसलिए मैच पर संकट के बादल नजर आ रहे हैं। मैच हो पाएगा या नहीं इसके बारे में अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है।
ऐसा रह सकता है मौसम का हाल
मैच 11 अक्टूबर को है, मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार उस दिन सुबह करीब दस बजे तक बारिश हो सकती है, लेकिन उसके बाद मौसम साफ रह सकता है, लेकिन अब सवाल यही है कि क्या स्टेडियम में इतने इंतजाम हैं कि उस दिन अगर सुबह बारिश हो और फिर बंद हो जाए तो मैदान को सुखाया जा सके और मैच के लायक बनाया जा सके। हालांकि इस बारे में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा, उसी दिन तस्वीर साफ हो पाएगी। अगर बारिश के कारण मैच नहीं हआ तो सीरीज बराबरी पर खत्म हो जाएगी। लेकिन अगर मैच हआ तो सीरीज का परिणाम भी निकलकर सामने आएगा।