Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: एक खिलाड़ी के रूप में हमें बुरी खबरें सुनने की आदत हो गई है - डीन एल्गर

IND vs SA: एक खिलाड़ी के रूप में हमें बुरी खबरें सुनने की आदत हो गई है - डीन एल्गर

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को कुछ विवादों का सामना करना पड़ रहा है। यह विवाद उनके कुछ पूर्व दिग्गाज खिलाड़ियों से जूड़ा है। 

Edited by: India TV Sports Desk
Published : December 21, 2021 21:15 IST
IND vs SA As players, we are used to hearing bad news Dean...
Image Source : AP IND vs SA As players, we are used to hearing bad news Dean Elgar

Highlights

  • भारत का साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू हो रहा है
  • इस दौरे से पहले मेजबान टीम के पूर्व खिलाड़ियों पर नस्ली पूर्वाग्रह के आरोप हैं
  • एल्गर का कहना है कि वह इन बातों पर ध्यान नहीं लगाना चाहते

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को कुछ विवादों का सामना करना पड़ रहा है। यह विवाद उनके कुछ पूर्व दिग्गाज खिलाड़ियों से जूड़ा है। इन खिलाड़ियों पर नस्ली पूर्वाग्रह के आरोप हैं मगर टेस्ट कप्तान डीन एल्गर का कहना है कि वह इन विवादों की जगह अपना ध्यान भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर लगाना चाहते हैं। इस टीम को पिछले 24 महीने में प्रशासनिक संकट का सामना करना पड़ा है और इसका प्रभाव इतना अधिक है कि एल्गर को याद नहीं कि इस समय देश के क्रिकेट का संचालन कौन कर रहा है। 

पिछले महीने सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण आयोग (एसजेएन) ने अपनी रिपोर्ट में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान और क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मौजूदा निदेशक ग्रीम स्मिथ, मौजूदा मुख्य कोच मार्क बाउचर और पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स पर खिलाड़ियों के खिलाफ नस्ली रूप से ‘पूर्वाग्रह से ग्रसित आचरण’ में शामिल होने का आरोप लगाया था। 

India vs Japan Asian Champions Trophy Semifinal: जापान ने भारत को 5-3 से हराकर किया बड़ा उलटफेर

एसजेएन ने सीएसए पर भी नस्ल के आधार पर खिलाड़ियों के खिलाफ भेदभाव के आरोप लगाए। भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पूर्व मीडिया से वर्चुअल बातचीत में एल्गर से उम्मीद के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट से जुड़े मौजूदा विवाद पर सवाल पूछा गया लेकिन उन्होंने कहा कि टीम इससे काफी अधिक प्रभावित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, यह हमारे लिए काफी मुश्किल नहीं है। 

एक खिलाड़ी के रूप में पिछले डेढ़ साल में हमें बुरी खबरें सुनने की आदत पड़ गई है। हम इनसे सामंजस्य बिठाने का प्रयास करते हैं। बेशक इस तरह की सुर्खियां बनना आदर्श स्थिति नहीं है।’’ एल्गर ने कहा, ‘‘हम सिर्फ अपने क्रिकेट पर ध्यान लगाना चाहते हैं। हम भारत के खिलाफ कड़ी श्रृंखला खेलने पर ध्यान लगाना चाहते हैं। उनका दोबारा दक्षिण अफ्रीका में आना शानदार है।’’ 

बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘‘हमारे लिए यह सब क्रिकेट पर ध्यान लगाने से जुड़ा है, अगले कुछ दिन तैयारी पर ध्यान लगाना, अपने क्रिकेट कौशल को सुधारना।’’ 

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर ने टेस्ट सीरीज से पहले जसप्रीत बुमराह की तारीफ में बांधे पुल

एल्गर ने हालांकि कहा कि सीएसए प्रशासन में अस्थिरता से निपटना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रशासन के नजरिए से काफी अधिक स्थिरता नहीं है। इतने सारे प्रशासक हैं कि हमें पता ही नहीं कि अभी कौन जिम्मेदारी निभा रहा है। उम्मीद करते हैं कि जल्द ही सीएसए में अधिक स्थिरता आएगी।’’ 

एल्गर ने कहा कि उन्हें मलाल है कि कोच और टीम प्रबंधन को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि खिलाड़ियों के नजरिए से हम अपने कोच का समर्थन करते हैं, हमें उन्हें काफी प्यार देने की जरूरत है। मुझे लगता है कि कभी कभी वे इतनी अधिक मेहनत करते हैं। यह सबसे बड़ी चीज है (जिस पर किसी का ध्यान नहीं जाता) क्योंकि मुझे पता है कि वे पर्दे के पीछे क्या करते हैं।’’ 

एल्गर ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा नहीं लगता कि पर्दे के पीछे से शानदार काम करने के बावजूद कोच को आलोचना का सामना करना पड़ता है।’’ यह पूछने पर कि लगातार विवाद से टीम के माहौल पर कैसे असर पड़ता है तो एल्गर ने कहा कि मैदान के बाहर जो भी हो खिलाड़ियों को अपना काम करना होता है। 

(With PTI Inputs)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement