Highlights
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार को खेला जाएगा चौथा मैच
- पहले दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया ने की वापसी, तीसरा मैच जीता
- सीरीज के दो मैच बाकी, अभी तक नहीं खेले उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह
IND vs SA T20I Series : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज अब काफी रोचक दौर में पहुंच गई है। सीरीज के पहले दो मैच मेहमानी टीम ने जीते, लेकिन इससे पहले कि तीसरा मैच जीतकर सीरीज अपने कब्जे में करे, टीम इंडिया ने पलटवार किया और सीरीज का तीसरा मैच शानदार तरीके से जीत लिया। हालांकि टीम इंडिया अभी भी सीरीज में पीछे चल रही है। अभी दो मैच बाकी है। इस बीच भारतीय टीम ने तीनों मैचों में एक ही प्लेइंग इलेवन रखी। इसमें कोई बदलाव नहीं किया। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि हार के बाद टीम नहीं बदली तो क्या जीत के बाद कोई बदलाव देखने के लिए मिलेगा या नहीं।
पहले तीनों मैचों में एक ही प्लेइंग इलेवन मैदान में उतरी
सीरीज का पहला मैच जब टीम इंडिया 211 रन बनाने के बाद भी हार गई तो लगा कि अब हार का ठीकरा गेंदबाजों पर फोड़ा जाएगा, क्योंकि 211 रन बनाकर हारने का कोई मतलब नहीं है। माना रहा था कि किसी तेज गेंदबाज को बाहर कर उमरान मलिक या फिर अर्शदीप सिंह को मौका दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरे मैच में भी वही टीम उतरी। इसके बाद जब भारतीय टीम दूसरा मैच भी हार गई तो लगा कि अब तो बदलाव पक्का है। कोई न कोई बाहर होगा और उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है। लेकिन तीसरे मैच में फिर वही प्लेइंग इलेवन उतरी। तीसरा मैच टीम इंडिया ने जीत लिया। अब ये सवाल है कि क्या भारत जीत के बाद अपनी टीम में कोई बदलाव करेगा या नहीं।
कम से एक खिलाड़ी को बिना डेब्यू ही वापस आना होगा
इस बीच सवाल ये भी है कि सीरीज के लिए पहली बार टीम इंडिया में चुने गए उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह डेब्यू कर पाएंगे या नहीं। क्योंकि अब दो ही मैच बचे हैं। दोनों मैच काफी अहम हैं। दो मैचों में से ये तो पक्का है कि दोनों को एक ही मैच में नहीं खेलाया जाएगा। लेकिन अगर एक मैच में एक ही खिलाड़ी को भी मौका मिलता है तो उसे एक मैच में प्रदर्शन के बाद बाहर भी नहीं किया जा सकता। ऐसे में लगता है कि दोनों खिलाड़ी डेब्यू नहीं कर पाएंगे, अगर संभावना बनी भी तो एक ही खिलाड़ी अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेल पाएगा नहीं तो ये भी संभव है कि दोनों को ही मौका न मिले।