Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA 4th T20: भारतीय टीम ने अफ्रीका को 135 रनों से हराया, शतक लगाकर संजू-तिलक बने हीरो

IND vs SA 4th T20: भारतीय टीम ने अफ्रीका को 135 रनों से हराया, शतक लगाकर संजू-तिलक बने हीरो

IND vs SA: भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को चौथे टी20 मैच में 135 रनों से हरा दिया है। इस मैच में टीम इंडिया के लिए हर दांव बिल्कुल सही बैठा और धमाकेदार अंदाज में मैच अपने नाम कर लिया।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Nov 15, 2024 19:46 IST, Updated : Nov 16, 2024 0:49 IST
IND vs SA
Image Source : INDIA TV IND vs SA

IND vs SA 4th T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। इस मैच में टीम इंडिया के लिए संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दमदार बैटिंग का नमूना पेश किया है और शतक लगाकर टीम इंडिया को 283 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम सिर्फ 148 रनों पर आउट हो गई। 

IND vs SA 4th T20I का स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

 

Latest Cricket News

IND vs SA 4th T20I Live

Auto Refresh
Refresh
  • 12:36 AM (IST) Posted by Govind Singh

    अर्शदीप सिंह ने हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट

    टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए हैं। उनके अलावा वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल के खाते में दो-दो विकेट गए। हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने एक-एक विकेट चटकाया है। 

  • 12:32 AM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम ने जीता मैच

    भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ चौथा टी20 मैच 135 रनों से जीत लिया है। टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। 

  • 12:24 AM (IST) Posted by Govind Singh

    अक्षर पटेल पवेलियन लौटे

    अक्षर पटेल ने केशव महाराज का विकेट हासिल कर लिया है। वह मैच में सिर्फ 6 रन ही बना सके। अफ्रीका के 9 विकेट गिर गए हैं। 

  • 12:18 AM (IST) Posted by Govind Singh

    16वें ओवर के बाद अफ्रीका का स्कोर

    16वें ओवर के बाद साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। क्रीज पर केशव महाराज 1 रन और मार्को जेसन 21 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 12:15 AM (IST) Posted by Govind Singh

    अक्षर पटेल को मिला विकेट

    अक्षर पटेल ने गेराल्ड कोएत्जी को आउट कर दिया है। कोएत्जी ने 12 रन बनाए। अफ्रीका ने अपना 8वां विकेट गंवा दिया है। 

  • 12:14 AM (IST) Posted by Govind Singh

    15 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर

    साउथ अफ्रीका ने 15 ओवर के बाद 7 विकेट के नुकसान 131 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी मार्को जेसन 21 रन और गेराल्ड कोएत्जी ने 12 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 11:56 PM (IST) Posted by Govind Singh

    बिश्नोई को मिला विकेट

    रवि बिश्नोई ने ट्रिस्टन स्टब्स को आउट कर दिया है। स्टब्स ने मैच में 43 रन बनाए हैं। अफ्रीका ने अपने 6 विकेट गंवा दिए हैं। 

  • 11:53 PM (IST) Posted by Govind Singh

    वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किया विकेट

    वरुण चक्रवर्ती ने हासिल किया विकेट वरुण चक्रवर्ती ने दमदार बैटिंग कर रहे डेविड मिलर को पवेलियन की राह दिखाई है। उन्होंने 36 रन बनाए। अफ्रीका ने 12 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। 

  • 11:52 PM (IST) Posted by Govind Singh

    10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर

    साउथ अफ्रीकी टीम ने 10 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। क्रीज पर डेविड मिलर 19 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 38 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 11:41 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पावरप्ले के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर

    साउथ अफ्रीका ने पावरप्ले के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 30 रन बना लिए हैं। क्रीज पर ट्रिस्टन स्टब्स 12 रन और डेविड मिलर 5 रन बनाकर मौजूद हैं।  

  • 11:03 PM (IST) Posted by Govind Singh

    3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर

    3 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 10 रन बना लिए हैं। अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर में ही दो विकेट हासिल कर लिए हैं। वह मैच में कातिलाना गेंदबाजी कर रहे हैं। 

  • 11:00 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अर्शदीप को मिला दूसरा विकेट

    रवि बिश्नोई ने साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन माक्ररम को आउट कर दिया है। उन्होंने माक्ररम का अर्शदीप सिंह की गेंद पर अच्छा कैच पकड़ा। 

  • 10:52 PM (IST) Posted by Govind Singh

    हार्दिक पांड्या को मिला विकेट

    हार्दिक पांड्या ने रियान रिकेल्टन को आउट कर दिया है। उनका संजू सैमसन ने बेहतरीन कैच पकड़ा है। अफ्रीका के दो अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। 

  • 10:47 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अर्शदीप सिंह ने हासिल किया विकेट

    अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ओवर में ही रीजा हेंड्रिक्स को पवेलियन की राह दिखाई है। रीजा मैच में अपना खातक तक नहीं खोल पाए। 

  • 10:24 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम ने बनाए 283 रनों का टारगेट

    भारतीय टीम ने 20 ओवर के बाद 283 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा ने 120 रन और संजू सैमसन ने 109 रन बनाए हैं। इन दोनों की बेहतरीन बैटिंग के आगे साउथ अफ्रीकी गेंदबाज टिक नहीं पाए। 

  • 10:18 PM (IST) Posted by Govind Singh

    19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    19 ओवर के बाद टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए हैं। क्रीज पर तिलक वर्मा 115 रन और संजू सैमसन 101 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 10:16 PM (IST) Posted by Govind Singh

    तिलक वर्मा ने भी लगाया शतक

    संजू सैमसन के बाद तिलक वर्मा ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 41 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया है। इन दोनों प्लेयर्स ने विस्फोटक बैटिंग से गेंदबाजों धज्जियां उड़ाईं हैं। 

  • 10:10 PM (IST) Posted by Govind Singh

    संजू सैमसन ने जड़ा शतक

    संजू सैमसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में कमाल की बल्लेबाजी की है। उन्होंने सिर्फ 51 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। 

     

  • 9:58 PM (IST) Posted by Govind Singh

    16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    16 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 230 रन बना लिए हैं। तिलक वर्मा 87 रन और संजू सैमसन ने 92 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

  • 9:47 PM (IST) Posted by Govind Singh

    14 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर

    भारतीय टीम के लिए तिलक वर्मा और संजू सैमसन कमाल की बैटिंग कर रहे हैं। संजू अपने शतक की तरफ बढ़ रहे हैं। वहीं तिलक वर्मा भी अर्धशतक लगा चुके हैं। टीम इंडिया ने 14 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 199 रन बना लिए हैं। 

  • 9:30 PM (IST) Posted by Govind Singh

    संजू सैमसन ने पूरी कर ली फिफ्टी

    संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अर्धशतक पूरा कर लिया है। इससे पहले दो मैचों में वह जीरो पर आउट हो गए थे। टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं। 

  • 9:29 PM (IST) Posted by Govind Singh

    9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    9 ओवर के बाद टीम इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 108 रन बना लिए हैं। क्रीज पर संजू सैमसन 46 रन और तिलक वर्मा 17 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 9:08 PM (IST) Posted by Govind Singh

    अभिषेक शर्मा हुए आउट

    अभिषेक शर्मा बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। टीम इंडिया ने पावरप्ले के बाद एक विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं।

  • 9:00 PM (IST) Posted by Govind Singh

    पांचवें ओवर में अभिषेक शर्मा की विस्फोटक बैटिंग

    अभिषेक शर्मा ने पांचवें ओवर में विस्फोटक बैटिंग की है। उन्होंने इस ओवर में बल्ले से कुल 22 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने पांच ओवर के बाद 68 बिना किसी नुकसान के बना लिए हैं। 

  • 8:58 PM (IST) Posted by Govind Singh

    चार ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    चार ओवर के बाद भारतीय टीम ने 44 रन बना लिए हैं। क्रीज पर संजू सैमसन 27 रन और अभिषेक शर्मा 10 रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:44 PM (IST) Posted by Govind Singh

    2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर

    भारतीय टीम ने दो ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 16 रन बना लिए हैं। क्रीज पर संजू सैमसन 13 रन और अभिषेक शर्मा एक रन बनाकर मौजूद हैं। 

  • 8:08 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन:

    संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती। 

  • 8:08 PM (IST) Posted by Govind Singh

    दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन:

    रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसन, गेराल्ड कोएत्जी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लूथो सिपाम्ला। 

  • 8:07 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम ने जीता टॉस

    भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

  • 7:54 PM (IST) Posted by Govind Singh

    भारतीय टीम का स्क्वाड

    संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान, जितेश शर्मा, विजयकुमार वैशाक ,यश दयाल

  • 7:54 PM (IST) Posted by Govind Singh

    दक्षिण अफ्रीकी टीम का स्क्वाड

    रयान रिकेलटन, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन माक्ररम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, एंडिले सिमलेन, केशव महाराज, लुथो सिपामला, नकाबायोमजी पीटर, पैट्रिक क्रूगर, मिहलाली मपोंगवाना, डोनोवन फरेरा, ओटनील बार्टमैन

  • 7:51 PM (IST) Posted by Govind Singh

    साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का पलड़ा भारी

    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 30 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 में भारत ने बाजी मारी है। वहीं साउथ अफ्रीका ने 12 मुकाबले जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। इस तरह से टीम इंडिया का पलड़ा भारी है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement