Highlights
- दक्षिण अफ्रीका ने जीता था पहला वनडे
- भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में किया हिसाब बराबर
- तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर
IND vs SA, 3rd ODI LIVE STREAMING: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। भारतीय टीम ने लखनऊ में हार के बाद जबरदस्त पलटवार किया और दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में सात विकेट से हरा दिया। जीत के साथ ही भारतीय टीम सीरीज में 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई। अब दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले को जीतने वाली टीम ट्रॉफी पर कब्जा करेगी तो वहीं दूसरी टीम खाली हाथ जाएगी। ऐसे में एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच एक जोरदार टक्कर देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारियां...
कब खेला जाएगा भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी वनडे मैच मंगलवार (11 अक्टूबर) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दोपहर 1 बजे और मैच की पहली गेंद 1:30 बजे डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस सीरीज के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में देखे जा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
भारत: शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उपकप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), रीज़ा हेंड्रिक्स, यानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्खिया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी।