Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA, 2nd Test, Day 1 STUMPS HIGHLIGHTS: एल्गर-पीटरसन ने जमाए पैर, दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान 35/1

IND vs SA, 2nd Test, Day 1 STUMPS HIGHLIGHTS: एल्गर-पीटरसन ने जमाए पैर, दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान 35/1

आज जोहानिसबर्ग के वॉन्डरर्स स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट का पहला दिन का मुकाबला खेला जा रहा है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: January 03, 2022 22:11 IST
IND vs SA, 2nd Test, Day 1 LIVE Score:- India TV Hindi
Image Source : AP IND vs SA, 2nd Test, Day 1 LIVE Score:

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले दिन पहली पारी में एक विकेट पर 35 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे जिससे दक्षिण अफ्रीका अब भी 167 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान डीन एल्गर 11 जबकि कीगन पीटरसन 14 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की तरफ से एकमात्र विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाया। मार्को जेनसेन (4/31) और कगिसो रबाडा (3/64) की शानदार गेंदबाजी की वजह से यहां वांडर्स में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 202 रनों पर ऑलआउट कर दिया। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के आगे घुटने टेकते नजर आई। टीम की ओर से कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। तीसरे सत्र में भारत 146/5 से आगे खेलते हुए तेज शुरुआत की। इस दौरान आर अश्विन और पंत ने तेज गति से रन बनाए। उन्होंने जेनसेन और रबाडा की गेंदों को बाउंड्री तक भेजा। इस दौरान, दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन जेनसेन की गेंद पर पंत (17) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज देर तक टिक नहीं सका, जिसमें रविचंद्रन अश्विन (46), शार्दुल ठाकुर (0), मोहम्मद शमी (9) और मोहम्मद सिराज (1) बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गए। जसप्रीत बुमराह 14 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेनसेन सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, रबाडा और ओलिवर ने तीन-तीन विकेट लिए।

Latest Cricket News

IND vs SA, 2nd Test, Day 1 LIVE Score

Auto Refresh
Refresh
  • 9:03 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    पहले दिन का खेल समाप्त

    जोहान्सबर्ग टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। भारत को 202 रनों पर ढेर करने के बाद मेजबान साउथ अफ्रीका ने पहले दिन के अंत तक एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं। क्रीज पर एल्गर 11 और पीटरसन 14 रन बनाकर मौजूद है। भारत को एकमात्र सफलता मोहम्मद शमी ने एडन मार्क्रम के रूप में दिलाई। भारत अभी भी साउथ अफ्रीका से 167 रन आगे है।

  • 8:27 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    10 ओवर के बाद मेजबान 28/1

    जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की कसी हुई गेंदबाजी के सामने मेजबान पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 28 रन बना पाई है। केएल राहुल ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अब मोहम्मद सिराज को अटैक पर लगाया है।

  • 8:00 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    भारत को मिली पहली सफलता

    मोहम्मद शमी ने चौथे ओवर में एडन मार्क्रम को LBW आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई है। मार्क्रम 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

  • 7:52 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    एल्गर और मार्क्रम उतरे मैदान पर

    साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर और एडन मार्क्रम पारी की शुरुआत करने आ चुके हैं। टीम इंडिया की नजरें मेजबानों को शुरुआती झटके देने पर होगी।

  • 7:51 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज मैदान पर

    भारत की पहली पारी 202 रनों पर सिमटने के बाद साउथ अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज एडन मारक्रम और डीन एल्गर मैदान पर उतर चुके हैं।

  • 7:34 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    202 पर सिमटा भारत!

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 202 रनों पर सिमट गई है। कप्तान केएल राहुल ने 50 तो अश्विन ने 46 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जेनसन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए, वहीं रबाडा और ओलिवियर के हाथ तीन-तीन सफलता लगी।

  • 7:27 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    भारत के 200 रन हुए पूरे

    जसप्रीत बुमराह ने कगिसो रबाडा के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर टीम इंडिया को स्कोर 200 के पार पहुंचाया है। बुमराह 9 गेंदों पर 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

  • 7:22 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    अर्धशतक से चूके अश्विन

    अश्विन 46 के निजी स्कोर पर मार्को जेनसन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं. 187 के स्कोर पर टीम इंडिया को यह 9वां झटका लगा है। जेनसन का यह चौथा विकेट है।

  • 7:06 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    अश्विन अर्धशतक के करीब

    एक तरफ जहां लगातार भारतीय बल्लेबाज अपना विकेट गंवा रहे हैं, वहीं दूसरे छोर पर मौजूद अश्विन लाजवाब बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं। 42 गेंदों पर 41 रन बनाकर अश्विन क्रीज पर मौजूद हैं और वह अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। अश्विन अभी तक 6 चौके लगा चुके हैं।

  • 6:50 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    पंत के बाद शार्दुल भी लौटे पवेलियन

    भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ा चुकी है। चायकाल के बाद पंत और शार्दुल ठाकुर आउट हुए और टीम इंडिया का स्कोर 157/7 है। शार्दुल का विकेट डुएन ऑलिवियेर ने लिया। अब अश्विन का साथ देने मोहम्मद शमी आए हैं।

  • 6:49 PM (IST) Posted by Lokesh Khera

    पंत लौटे पवेलियन!

    156 के स्कोर पर भारत को ऋषभ पंत के रूप में 6ठां झटका लगा है। मोर्को जेंनसन ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए पारी का तीसरा विकेट हासिल किया। 

  • 6:14 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    चायकाल का ऐलान

    51 ओवर की समाप्ति के साथ ही चायकाल का ऐलानय़ भारत का स्कोर 5 विकेट पर 146 रन। पंत (13) और अश्विन (24) रन बनाकर नाबाद।

     

  • 6:09 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    50 ओवर पूरे

    राहुल के पवेलियन लौटने के बाद अश्विन ने पंत के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया है। पंत ने 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़ने के साथ ही भारत का स्कोर 140/5 पहुंचा दिया है।

  • 5:49 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत के 5वें विकेट का पतन

    मार्को यानसन ने केएल राहुल को अपना शिकार बनाते हुए भारत को 5वां झटका दे दिया है। राहुल अर्धशतक बनाकर आउट हो गए।

  • 5:43 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राहुल का अर्धशतक

    कप्तान केएल राहुल ने 45वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल चुराने के साथ ही अर्धशतक जड़ दिया है। भारत का स्कोर 45 ओवर में 4 विकेट पर 116 रन।

  • 5:31 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत 100 के पार

    41वें ओवर में चौके के साथ ही रिषभ पंत ने भारत का ्स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है। भारत 4 विकेट पर 103 रन। केएल राहुल 42 और पंत 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 5:16 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    विहारी आउट

    39वें ओवर की चौथी गेंद पर रबाडा ने हनुमा विहारी को चलता कर दिया है। रासी वान दर दुसें ने विहारी का शानदार कैच पकड़ते हुए अफ्रीका को दिलाई चौथी सफलता।

  • 5:03 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    राहुल और विहारी ने जमाए पैर

    राहुल और विहारी ने भारतीय टीम को काफी हद तक संभाल लिया है। दोनों के बीच 37 ओवर तक कुल 37 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है।

  • 4:36 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    31वां ओवर मेडन

    मार्को यानसन ने 31वें ओवर में नहीं दिया एक भी रन। भारत 3 विकेट पर 60 रन। केएल राहुल और हनुमा विहारी ने मोर्चा संभाल रखा है।

  • 4:16 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    लंच के बाद खेल फिर शुरु

    लंच के बाद एक बार फिर भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और हनुमा विहारी मैदान पर  उतर गए हैं। भारत दूसरे सेशन में विकेट बचाने की जुगत में होगा।

  • 3:36 PM (IST) Posted by Varsha Singh
  • 3:35 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    LUNCH!

    लंच ब्रेक- साउथ अफ्रीका के नाम रहा पहला सेशन, भारत ने 26 ओवर में बनाए 53/3, राहुल (19) और विहारी (4) क्रीज पर मौजूद; साउथ अफ्रीका के लिए जानसेन ने एक और ओलिवियर ने लिए दो विकेट।
     

  • 3:28 PM (IST) Posted by Varsha Singh
  • 3:26 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    STAT!

    टेस्ट करियर में पहली बार 'फर्स्ट बॉल डक' आउट हुए हैं रहाणे, मुश्किल में टीम इंडिया- 50/3

  • 3:24 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    24 ओवर का खेल खत्म

    24 ओवर में भारत ने पूरे किए 50 रन, खोए 3 विकेट, क्रीज पर राहुल (19) और विहारी (1) मौजूद

  • 3:23 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    हनुमा विहारी मैदान पर उतरे

  • 3:21 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    हैट्रिक पर हैं ओलिवियर

  • 3:21 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    विकेट!

    पहली गेंद पर रहाणे (0) हुए आउट, कीगन पीटरसन ने थामा कैच

  • 3:19 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    पुजारा के आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे मैदान पर उतरे

  • 3:18 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    आउट!

    टेंबा बवुमा ने पुजारा का कैच लपक कर डुएन ओलिवियर के खाते में डाला एक विकेट, भारत का स्कोर 49/2 (23.3)

  • 3:03 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    20 ओवर का खेल खत्म

    भारत ने 20 ओवर खेल लिए हैं जिसमें उन्होंने 40/1 का स्कोर खड़ा किया। क्रीज पर पुजारा (3) और राहुल (10) हैं।

  • 2:51 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    17 ओवर समाप्त

    भारत ने 17 ओवर में 38 रन बनाए और एक विकेट खोया, क्रीज पर पुजारा (1) और राहुल (10) मौजूद

  • 2:37 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    भारत को लगा पहला झटका

    मार्को यानसन ने 15वें ओवर की पहली ही गेंद पर मयंक (26) के रुप में भारत को पहला झटका दे दिया है। मयंक विकेट के पीछे कैच आउट हुए।

  • 2:14 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    10 ओवर का खेल समाप्त

    केएल राहुल और मंयक अग्रवाल ने 10 ओवर खेलकर भारत के खाते में 32 रन जोड़ दिए हैं। साउथ अफ्रीकी गेंदबाज पहला विकेट चटकाने की पूरी कोशिश में लगे हैं।

  • 2:04 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    साउथ अफ्रीका ने गंवाया रिव्यू

    डुएन ऑलिवियेर की शॉर्ट पिच गेंद पर बाल-बाल बचे केएल राहुल, कंधे का किनारा लेते हुए गेंद कीपर के दस्तानों में गई। साउथ अफ्रीका का रिव्यू गया बेकार।

  • 1:55 PM (IST) Posted by Vanson Soral

    5 ओवर पूरे

    5 ओवर के खेल में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं। राहुल 1 और मयंक अग्रवाल 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।

  • 1:46 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    भारत ने खेले तीन ओवर

    तीन ओवर खेलने के बाद भारत का स्कोर 14/0, मयंक अग्रवाल (12) और केएल राहुल (1) क्रीज पर
     

  • 1:34 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    STAT!

    1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन के बाद केएल राहुल पहले ऐसे भारतीय कप्तान बने जिन्होंने सीमित ओवरों के अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी की।

  • 1:32 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    पहला ओवर डाल रहे हैं कगिसो रबाडा
     

  • 1:29 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    मैदान पर उतरे केएल राहुल और मयंक अग्रवाल

  • 1:29 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    समाप्त हुआ दोनों देशों का राष्ट्रगान
     

  • 1:24 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    राष्ट्रगान के लिए सभी खिलाड़ी मैदान पर आए

  • 1:16 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    डीन एल्गर ने कहा-

    विराट कोहली का इस टेस्ट में न खेलने से मुझे परेशानी नहीं करता है। आज हमने टीम में दो बदलाव किए हैं क्विंटन डी कॉक की जगह काइल वेरीने आए हैं और मुलडर की जगह आज डुआने ओलिवियर खेलेंगे।

  • 1:06 PM (IST) Posted by Varsha Singh
  • 1:06 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

    डीन एल्गर (कप्तान), एडन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), मार्को जेनसेन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, डुआने ओलिवियर, लुंगी एनगिडी
  • 1:05 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    भारत की प्लेइंग 11

    केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
  • 1:05 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    विराट कोहली की जगह दूसरा टेस्ट हनुमा विहारी खेलेंगे

  • 1:03 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    विराट कोहली पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द के कारण आज का मैच नहीं खेलेंगे, उम्मीद है कि अगले टेस्ट में वे टीम के साथ जुड़ेंगे- केएल राहुल

  • 1:01 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    केएल राहुल ने टॉस जीत कर चुनी बल्लेबाजी
     

  • 12:58 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    Shocking!

    विराट कोहली बाहर हुए, कप्तानी केएल राहुल करेंगे

  • 12:50 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    10 मिनट में होगा टॉस

    भारत की निगाहें सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी

  • 12:49 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    भारत की संभावित 11

    केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर. मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

  • 12:41 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    20 मिनट में होने वाला है टॉस

  • 12:19 PM (IST) Posted by Varsha Singh
  • 12:19 PM (IST) Posted by Varsha Singh
  • 12:16 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    दूसरे टेस्ट का टॉस 1 बजे होगा

  • 12:16 PM (IST) Posted by Varsha Singh

    मौसम का हाल

    जोहानिसबर्ग में आज बारिश की कोई संभावना नहीं है। फिलहाल शहर का तापमान 28 डिग्री सेल्शियस है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement