Highlights
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में खेला जा रहा है दूसरा टी20 मैच
- पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रिषभ पंत ने नहीं किया कोई भी बदलाव
- क्विंटन डिकॉक और स्टब्स को आज की प्लेइंग इलेवन में नहीं किया गया शामिल
आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया हार चुूकी है। भारत के लिए ये मैच जीतना ही होगा, ताकि सीरीज को बराबरी पर लाया जा सके। इस बीच आज के मैच में भी भारतीय कप्तान रिषभ पंत टॉस हार गए। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। बावुमा ने बताया कि उनकी टीम में आज दो बदलाव किए गए हैं। क्विंटन डिकॉक आज का मैच नहीं खेल रहे हैं, साथ ही स्टब्स भी आज की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं।
कप्तान रिषभ पंत ने नहीं किया टीम में कोई भी बदलाव
उधर टीम इंडिया के कप्तान रिषभ पंत की बात करें तो उन्होंने टॉस के वक्त बताया कि उनकी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यानी जो टीम पहले मैच में खेली थी, वहीं इस मैच में भी उतरेगी। यानी इस मैच में भी उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा। सीरीज के दो मैच होने के बाद भी अभी तक इन दोनों को मौका नहीं मिला है। हालांकि इसके बाद भी तीन मैच सीरीज में बचे रह जाएंगे। ऐसे में काफी मुश्किल है कि इन दोनों को इस सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिल पाए। क्योंकि दोनों एक ही मैच में डेब्यू करेंगे ऐसा भी संभव नहीं दिखता। अगर टीम इंडिया आज का मैच जीत जाती है तो तीसरे मैच के लिए कोई बदलाव होगा, ऐसा भी नहीं नजर आता। जब हारी हुई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है तो जीती हुई टीम में बदलाव कैसे किए जाएंगे, ये भी बड़ा सवाल है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका की आज के मैच में प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन : ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन : टेम्बा बवूमा, रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान दर दुसें, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज शम्सी