Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टी20? यहां ऐसे हैं रिकॉर्ड

IND vs SA: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टी20? यहां ऐसे हैं रिकॉर्ड

IND vs SA 2nd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते नहीं खेला जा सका। अब दोनों टीमों की नजर सीरीज के दूसरे मैच में जीत दर्ज करने पर रहने वाली है।

Written By: Mohid Khan
Updated on: December 11, 2023 7:29 IST
ind vs sa- India TV Hindi
Image Source : PROTEAS MEN TWITTER भारत बनाम साउथ अफ्रीका

IND vs SA 2nd T20I Match: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। दोनों टीमों के बीच सीरीच का पहला मैच डरबन किंग्समीड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था। लेकिन ये मैच बारिश के चलते रद्द कर दिया गया। बता दें लगातार बारिश के कारण मैच में टॉस भी नहीं हो पाया। ऐसे में अब दोनों टीमों की नजर सीरीज के दूसरे मैच पर रहने वाली है। 

कब और कहां खेला जाएगा दूसरा टी20?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच गकेबरहा शहर में खेला जाएगा। इस शहर का पुराना नाम पोर्ट एलिजाबेथ था। दोनों टीमें गकेबरहा शहर के सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच भारतीय समय के अनुसार शाम 8 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम के आंकड़े

सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में अभी तक 3 टी20 मैच ही खेले गए हैं। इनमें से 2 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और 1 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के नाम रहा है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर 99 रन हैं। वहीं, इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर 179 रन हैं जो साउथ अफ्रीका ने 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। 

टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम: 

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।

टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: 

ऐडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनाइल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएट्जे (पहला व दूसरा टी20), डोनोवोन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन (पहला व दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: पाकिस्तान से मिली हार के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका, बिगड़ गया सेमीफाइनल का समीकरण

भारत को जीतनी है टेस्ट सीरीज तो कोहली को करना होगा ये काम, दिग्गज खिलाड़ी ने कही ये बात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement