Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: भुवनेश्वर कुमार ने की कातिलाना गेंदबाजी, डेल स्टेन और मोहम्मद आमिर समेत इन स्टार पेसर्स को पछाड़ा

IND vs SA: भुवनेश्वर कुमार ने की कातिलाना गेंदबाजी, डेल स्टेन और मोहम्मद आमिर समेत इन स्टार पेसर्स को पछाड़ा

भुवनेश्वर कुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक टी20 में 4 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट झटके। उन्होंने इस दौरान 17 डॉट गेंदें फेंकी।

Written by: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: June 12, 2022 23:19 IST
भुवनेश्वर कुमार ने...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER ICC भुवनेश्वर कुमार ने चार में से तीन खिलाड़ियों को क्लीन बोल्ड किया

Highlights

  • भुवनेश्वर कुमार ने अपने टी20 करियर में दूसरी बार पॉवरप्ले में झटके तीन विकेट
  • भुवी ने चार ओवर में 13 रन देकर लिए चार विकेट
  • चार में से तीन खिलाड़ियों को भुवी ने किया क्लीन बोल्ड

भुवनेश्वर कुमार ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पॉवरप्ले यानी पहले 6 ओवर में 3 ओवर फेंकते हुए 10 रन देकर तीन विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 14 डॉल बॉल भी फेंकी। इसी के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशल मुकाबलों की कई रिकॉर्ड लिस्ट में भी दस्तक दी। इस मुकाबले में भुवी ने 4 ओवर में 13 रन देकर चार विकेट झटके। वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं।

हालांकि भारतीय टीम को इस मुकाबले में 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी लेकिन भुवनेश्वर कुमार की स्विंग का जलवा विकेटों के साथ लंबे समय बाद देखने को मिला है। भुवी ने आज अपने 2012 के डेब्यू की याद दिला दी जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरू में किया था। उस मैच में भी उन्होंने पॉवरप्ले में तीन विकेट अपने नाम किए थे। वहीं उसके बाद यह पहला ऐसा मौका था जब उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में पॉवरप्ले में तीन विकेट झटके हों।

भुवी ने लगाई इन रिकॉर्ड्स की झड़ी

T20I के पॉवरप्ले में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

  1. टिम साउदी- 42
  2. नुवान कुलासेकरा- 34
  3. भुवनेश्वर कुमार- 33
  4. डेल स्टेन- 30
  5. बिलाल खान- 30
  6. स्टुअर्ट ब्रॉड- 29
  7. सोहेल तनवीर- 29

T20I के पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज

  1. सोहेल तनवीर- 36
  2. भुवनेश्वर कुमार- 31
  3. मोहम्मद आमिर- 30
  4. डेविड विली- 30

T20I में भारत के लिए सबसे ज्यादा बोल्ड करके विकेट लेने वाले गेंदबाज

  1. जसप्रीत बुमराह- 26
  2. भुवनेश्वर कुमार- 18
  3. युजवेंद्र चहल- 15

गौरतलब है कि भुवनेश्वर कुमार भारत के लिए क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उनके नाम अब 61 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 63 विकेट दर्ज हैं। उनसे ऊपर हैं युजवेंद्र चहल (69) और जसप्रीत बुमराह (67)। इस सूची में चौथे स्थान पर हैं रविचंद्रन अश्विन जिनके नाम 61 टी20 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को दूसरे टी20 मुकाबले में 4 विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। भुवनेश्वर कुमार की मेहनत खराब हो गई। 

IND vs SA: भारत की साउथ अफ्रीका के खिलाफ लगातार '7वीं' हार, T20 सीरीज में मेहमान 2-0 से आगे

खास बात यह रही कि भारत की इंटरनेशनल स्तर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह लगातार 7वीं हार है। वहीं टी20 सीरीज में भारत को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है। मेहमानों के लिए इस मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने 46 गेंदों पर 81 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा ने भी 35 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। डेविड मिलर एक बार फिर नॉट आउट रहे और उन्होंने 20 रनों की छोटी और अहम पारी खेली। अब तीसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में 14 जून को खेला जाएगा जो भारत के लिए करो या मरो का होगा। अगर भारत वहां हारता है तो सीरीज गंवा देगा।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement