Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs SA: 1:30 बजे से नहीं खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच, जान लें टाइमिंग वरना चूक जाएंगे आप

IND vs SA: 1:30 बजे से नहीं खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच, जान लें टाइमिंग वरना चूक जाएंगे आप

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 19 दिसंबर को खेला जाना है। इस सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है।

Written By: Mohid Khan
Published : Dec 18, 2023 7:03 IST, Updated : Dec 18, 2023 7:03 IST
ind vs sa
Image Source : GETTY भारत बनाम साउथ अफ्रीका

India vs South Africa 2nd ODI: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने 8 विकेट से बाजी मारी। अब सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू हुआ था लेकिन दूसरे मैच का समय अलग है।

कितने बजे से खेला जाएगा वनडे सीरीज का दूसरा मैच ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मैच मंगलवार 19 दिसंबर को खेला जाना है। ये मैच भारतीय समयानुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। वहीं, टॉस 4 बजे होगा। फैंस इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। दूसरी ओर लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।

वनडे में दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के बीच कुल 92 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सिर्फ 39 में जीत हासिल की जबकि साउथ अफ्रीका को 50 मैचों में जीत मिली। इसके अलावा तीन मैचों का कोई परिणाम नहीं निकल सका है। वहीं अफ्रीका में भारत ने अब तक खेले 38 मैचों में से 11 में जीत हासिल की है, जबकि 25 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

भारत और साउथ अफ्रीका का वनडे स्क्वॉड

भारत: केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुक्वायो, तबरेज शम्सी, रस्सी वैन डर डुसेन, काइल वेरेने, लिजाड विलियम्स।

ये भी पढ़ें

IPL 2024 के ऑक्शन से पहले बड़ा फैसला, फैंस को पहली बार देखने को मिलेगा ये बदलाव

दूसरे और तीसरे ODI में नहीं खेलेंगे श्रेयस अय्यर, Playing 11 में जगह लेने के लिए ये 2 बड़े दावेदार

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement