IND vs SA Boxing Day Test: भारत-साउथ अफ्रीका की टीमो के बीच आज यानी 26 दिसंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच होगा। ये मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाना है। विराट कोहली 1 महीने बाद खेलते हुए नजर आएंगे। वर्ल्ड कप 2023 के दौरान उनका फॉर्म काफी शानदार रहा था। ऐसे में फैंस को इस अहम मैच में भी विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में कैसा है विराट का रिकॉर्ड?
बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। विराट कोहली ने अपने करियर में अभी तक 5 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 10 पारियों में 42.60 के औसत से 426 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक है। विराट ने बॉक्सिंग डे टेस्ट में सबसे बड़ी पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में खेली थी। इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 169 और दूसरी पारी में 54 रन बनाए थे।
साउथ अफ्रीका में कैसे हैं विराट के आंकड़े?
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका में अभी तक सात टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 51.35 के औसत से 719 रन बनाए हैं। इस दौरान 14 पारियों में उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने 14 टेस्ट मैच में 56.18 के औसत से 1236 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन है।
इतिहास रचने के करीब विराट कोहली
विराट कोहली इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे करने से केवल 66 रन दूर हैं। विराट अगर इस साल अपने 2000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लेते हैं तो वह 7वीं बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 प्लस इंटरनेशनल रनों का आंकड़ा छू लेंगे। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो विराट कोहली 7 बार एक कैलेंडर ईयर में 2000 प्लस रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
ये भी पढ़ें
Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे रोहित शर्मा? प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद दिया ये जवाब
इन दो भारतीय बल्लेबाजों को पीछे कर सकते हैं रोहित शर्मा, टेस्ट सीरीज में बस करना होगा ये काम