IND vs SA, 1st Test, Day 1, India vs South Afica
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट खोकर 272 बना लिए हैं।। केएल राहुल 122 और अंजिक्य रहाणे 40 रन बनाकर नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट चटकाए। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद अग्रवाल और राहुल की सलामी जोड़ी ने टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और आर अश्विन के रूप में पांच गेंदबाजों को शामिल किया गया हैं।बता दें, भारत के पास पहली बार अफ्रीकी धरती पर सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए, दोनों देशों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज खेलने का फैसला किया गया था, जबकि टी20 सीरीज को बाद में कराने का निर्णय लिया गया।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं :-
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (c), ऋषभ पंत (wk), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): डीन एल्गर (c), एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक (wk), वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।